
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बिरला चौराहे पर मध्य रात्रि जमकर ईंट पत्थर चले. प्राक्टोरियल बोर्ड के समझाने पर जब छात्र शांत नहीं हुए तो चीफ प्राक्टर ने आनन-फानन पुलिस को मौके पर बुलाया. ACP भेलूपुर गौरव कुमार तत्काल तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जब छात्रों द्वारा ईंट पत्थर फेंके जा रहे थे तब बीएचयू के सुरक्षाकर्मी 300 मीटर दूर भाग खड़े हुए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हमारे कुछ सहपाठी छात्रावास के बाहर खड़े थे. इस दौरान प्राक्टोरियल बोर्ड के एक सदस्य ने गलत तरीके से अंदर जाने के लिए कहा. दोनों पक्षों में बहस हुई, हालांकि मामला उस समय शांत हो गया. इसके कुछ समय बाद प्राक्टोरियल बोर्ड के और सुरक्षाकर्मी और अधिकारी हॉस्टल के गेट पर पहुंचे. इस दौरान बाहर से आ रहे दो छात्रों पर उन्होंने गलत तरह से बात करते हुए उस पर लाठी चला दी. इसी बात को लेकर छात्रों का गुस्साे भडक गया और पथराव होने लगा.
हास्टल के बाहर छात्रों से विवाद ने पकडा तूल
प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि कुछ छात्र सड़क पर खड़े होकर हल्ला कर रहे थे. इस दौरान उन्हें हॉस्टल में जाने के लिए कहा गया. रात के 12 बज रहे थे. छात्रों ने इसका विरोध किया. धीरे-धीरे यह विरोध बढ़ गया. छात्रों को शांत करने के लिए अपील की गई लेकिन वह शांत नहीं हुए.

बिरला चौराहे पर चारों तरफ ईंट और पत्थर देखने को मिला. जिस चौराहे पर यह घटना हुई है वहां का सीसीटीवी कैमरा भी गायब है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी भी बचाव के लिए हेलमेट लगाए हुए दिखाई दिए. एक तरफ पुलिस की टीम खड़े होकर स्थित को समान्य करने में लगी थी तो वहीं दूसरे तरफ चीफ प्राक्टर और उनकी टीम कुर्सी लगाकर बैठे हुए थे. कुछ छात्रों ने भी इस दौरान चीफ प्राक्टर से बात करके अपनी शिकायत दर्ज कराई.
तीन थानों की फोर्स पहुंची
एसीपी गौरव कुमार ने कहा - रात 12 बजे बिरला के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में समस्या उत्पन्न हो गई थी. स्थिति खराब होने पर प्राक्टोरियल बोर्ड कर्मियों ने तत्काल फोर्स की आवश्यकता की बात कही. सूचना के बाद हम लोग फोर्स के साथ मौके पर आए छात्रों को समझा बूझकर शांत कराया गया है. इसके बाद छात्र हास्टाल के अंदर चले गए. मौके पर तीन थानों की फोर्स तैनात रही.
चीफ प्राक्टर प्रो शिव प्रकाश सिंह से पूरी घटना के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि अभी हम इस पूरे घटना की समीक्षा करेंगे. उसके बाद कोई बयान जारी करेंगे. हालांकि इस विवाद के दौरान वह मौके पर मौजूद रहे.




