
Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है. खास बात तो यहा है कि बिहार की राजनीति में कोई भी दल अकेले चुनाव लड़ने का जोखिम नहीं उठाना चाहता है. 1990 के बाद से गठबंधन की राजनीति हावी रही है, जहां कांग्रेस ने 1990 में 323 सीटों पर चुनाव लड़ने की ठानी, जिसका अंजाम पार्टी के लिए सत्ता खोने जैसा साबित हुआ. इसके चलते आज भी बीजेपी का बोलबाला देखने को मिलता है तो कांग्रेस का पत्ता गुल रहता है. वहीं, नीतीश कुमार गठबंधन की राजनीति में महत्वपूर्ण बने हुए हैं.

हालांकि, कुछ ऐसी पार्टियां है जो इस चुनाव में गठबंधन के लिए राजी हो गई है. लेकिन बहुजन समाज पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है. बिहार के चुनावी मैदान में अकेले के दम पर चुनावी अखाड़े में खड़ी बसपा ने सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसे लेकर उसने अपने 90 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
![]()
जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी की गई उम्मीदवारों की दो सूचियां काफी अहम है. पार्टी की पहली सूची में 42 उम्मीदवारों के नाम थे, तो दूसरी में 48 नाम शामिल हैं. हालांकि, बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव होना है, जहां पहले चरण के लिए हो रहे नामांकन का आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है. ऐसे में इंडिया गठबंधन में भी सीट शेयरिंग का ऐलान आज गुरुवार को ही होना तय है.

मो. बदीउज्जमा उर्फ चाँद बाबू----16-कल्याणपुर
प्रिया कुमारी राव- 65-बलरामपुर
प्रेम कुमार मंडल- 66-प्राणपुर
उपेन्द्र मंडल- 67-मनिहारी
द्वारिका मंडल- 68-बरारी
रविन्द्र यादव- 71-बिहारीगंज
सुभाष कुमार- 72-सिंगेश्वर (सु.)
राम सुधारी सदा- 78-कुशेश्वरस्थान
नागेश्वर दास- 84-हायाघाट
प्रयास प्रभाकर- 85-बहादुरपुर
इशरत परवीन- 88-गायघाट
राहुल कुमार पासवान- 91-बोचहा (सु.)
सुरेन्द्र कुमार राम- 103-भोरे (सु.)
सुनीता देवी- 105-सीवान
हीरालाल-- 107-दरौल (सु.)
मधुसूदन सिंह- 109-दरौदा
रवि रंजन टिसू- 112-महाराजगंज
अविनाश कुमार- 119-गरखा (सु.)
रतनेश्वर राम- 131-कल्याणपुर (सु.)
अमीत कुमार बैठा- 139-रोसड़ा (सु.)
मोहम्मद शकील- 143-तेघड़ा
अनन्त कुमार पोद्दार- 145-साहेबपुर कमाल
भवेश कुमार- 155-कहलगांव
रेखा दास- 156-भागलपुर
रविश चन्द्र रवि कुशवाहा- 158-नाथनगर
रौशन कुमार सिंह- 159-अमरपुर
मुकेश कुमार राम- 195-अगिआँव (सु.)
धर्मेन्द्र कुमार- 198-शाहपुर
महावीर यादव- 199-ब्रम्हपुर
अभिमन्यु मौर्या- 200-बक्सर
लालजी राम- 202-राजपुर (सु.)
सतीश कुमार सिंह यादव- 203-रामगढ़
ओम प्रकाश नारायण- 204-मोहनियाँ (सु.)
श्वेता देवी- 207-चेनारी (सु.)
अशोक कुमार- 208-सासाराम
उदय प्रताप सिंह पटेल- 209-करगहर
मालती देवी- 210-दिनारा
धनजी कुमार पाल- 212-डेहरी
बन्दना राज- 213-काराकाट
संजय प्रसाद-- 219-गोह
राघवेन्द्र नारायण यादव- 225-गुरूआ
कपिलदेव मंडल- 242-झाझा
सुशील कुमार- 43-सुपौल
भोला प्रसाद सिंह- 51-सिकटी
कर्णलाल गणेश- 53-ठाकुरगंज
लक्ष्मी कुमारी--56-अमौर
रविन्द्र कुमार सिंह-- 57-बायसी
सनोज कुमार चौहान-- 58-कसवा
सुबोध पासवान--59-बनमनखी (सु.)
जयनेन्द्र कुमार-- 60-रूपौली
राजीव कुमार राय बब्ली-- 62-पूर्णिया
विद्यानन्द मंडल-- 64-कदवा
किरण देवी--74-सोनवर्षा (सु.)
ललन कुमार-- 73-मधेपुरा
अजब लाल मेहता-- 75-सहरसा
सुनीता देवी-- 76-सिमरी बख्तियारपुर
प्रियंका आनन्द-- 77-महिषि
विजयेश कुमार- 93-कुढ़नी
विवेक कुमार पटेल उर्फ टाईगर--95-कांटी
प्रदीप कुमार-- 99-बैकुंठपुर
विजय कुमार-- 97-पारू
विन्दा महतो-- 98-साहेबगंज
मदन प्रसाद गोड--106-जीरादेई
विजय कुमार यादव-- 110-बड़हरिया
व्यास मांझी-- 115-बनियापुर
ब्रज बिहारी सिंह-- 116-तरैया
पूजा कुमारी-- 120-अमनौर
मो. शमीम अंसारी-- 121-परसा
निशा राय-- 125-वैशाली
ओम प्रभा कुमारी-- 129-महनार
बुलबुल कुमार सहनी-- 134-उजियारपुर
नवीन कुमार वर्मा--- 136-सरायरंजन
अमरेन्द्र कुमार यादव-- 137-मोहिउद्दीननगर
अवधेश कुमार-- 138-विभूतिपुर
विद्या नन्द यादव-- 150-बेलदौर
रॉचिन स्मिथ-- 151-परबत्ता
मो. मतिउर रहमान-- 157-सुल्तानगंज
अरूण कुमार दास-- 160-धौरैया (सु.)
कैलाश दास-- 164-तारापुर
रणवीर सहनी-- 65-मुंगेर
कपिलदेव दास-- 166-जमालपुर
मुरारी कुमार-- 170-बरबीघा
बलराम दास-- 172-बिहार शरीफ
विपिन मिस्त्री-- 174-इस्लामपुर
प्रियदर्शी अशोक-- 176-नालन्दा
दीपक भाई पटेल-- 180-बख्तियारपुर
प्रभाकर कुमार सिंह-- 181-दीघा
डॉ. उमाकान्त पाठक-- 183-कुम्हरार
रेणु रंजन-- 215-कुर्था
शक्ति कुमार मिश्रा-- 223-औरंगाबाद




