वाराणसी: पुलिस लाइन इलाके में बुलडोजर चला, सड़क चौड़ीकरण परियोजना को मिली रफ्तार
वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत रविवार सुबह लोक निर्माण विभाग ने पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहे के बीच बची हुई इमारतों को गिराने की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा. विभाग ने एक दिन पहले ही ध्वस्तीकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली थीं.चौड़ीकरण की सीमा में आने वाले मकान मालिकों को पहले ही सूचना दे दी गई थी और उन्हें मुआवजा वितरण की प्रक्रिया भी जारी है.
शनिवार को सड़क चौड़ीकरण की तैयारी के तहत पुलिस लाइन चौराहे पर कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने ड्रोन से सर्वे कराया. इस सर्वेक्षण में मकानों और अतिक्रमण वाले हिस्सों को चिह्नित किया गया. कई लोगों को खुद अतिक्रमण हटाने की सलाह दी गई, ताकि उनका नुकसान कम से कम हो. कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण के तहत अब तक लोक निर्माण विभाग 88 प्रतिशत मकानों को ध्वस्त कर चुका है.
इस कार्यवही का उद्देश्य
पुलिस लाइन चौराहे से कचहरी चौराहे तक करीब 300 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों का ध्वस्तीकरण अभी बाकी है. कुछ महीने पहले लोक निर्माण विभाग ने पोकलेन और जेसीबी से इन्हें गिराने की कोशिश की थी, लेकिन स्थानीय निवासियों ने समय की मांग की, जिसके बाद कार्रवाई टाल दी गई. उन्हें स्वयं मकान हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन यह काम पूरा नहीं हो सका.
इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य सड़क चौड़ीकरण के जरिए यातायात को और सुचारु बनाना है. हालांकि, इस प्रक्रिया में स्थानीय लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन विभाग का कहना है कि यह पहल लंबे समय में सभी के लिए लाभकारी होगी.