वाराणसीः आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने 13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” अभियान चलाने का निर्देश दिया है. इसी क्रम में मछोदरी स्थित स्वामीनारायण मंदिर के महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास जी के आह्वान पर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब ने लोगों को राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू किया .
सैकड़ों छात्राओं को सौंपा तिरंगा झंडा
संस्था के अध्यक्ष समाजसेवी मुकेश जायसवाल और कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका तिवारी के नेतृत्व में मैदागिन स्थित श्री हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में सैकड़ों छात्राओं को तिरंगा झंडा प्रदान किया गया. इस अवसर पर सभी ने 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली .
राष्ट्र प्रेम की भावना को है जगाना
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक के दिल में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है. कार्यक्रम में तय किया गया कि सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सभी आवासीय भवनों पर तिरंगा फहराया जाएगा . कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश जायसवाल, डॉ. प्रियंका तिवारी समेत सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रहीं .