वाराणसीः अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट के निर्देश पर वरुणा जोन पुलिस ने "जीरो टॉलरेंस" नीति के तहत बड़ी कार्रवाई की है. प्रभारी निरीक्षक कैण्ट के नेतृत्व में ऑपरेशन चक्रव्यूह के दौरान जेएचवी मॉल के पास पिज्जेरिया तिराहे पर की जा रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को धर दबोचा. तलाशी में इनके पास से नाजायज पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
गिरफ्त में आए बदमाशों में एक 21 वर्षीय शिवम निगम (पुत्र राजेश कुमार), निवासी तूतीपुर, थाना कोतवाली, जौनपुर तथा दूसरा 18 वर्षीय अभिषेक तिवारी (पुत्र अनित कुमार तिवारी), निवासी गौरा, थाना चांदा, जनपद सुल्तानपुर का है.
इस तरह पकड़े गए बदमाश
बताया गया कि दोनों बदमाश टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल (नंबर UP62CS 8459) से जेएचवी माल के पास 12 जून की रात 11:35 बजे संदिग्धावस्था में घूम रहे थे. उसी दौरान शक होने पर की जा रही चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ा गया. इनके पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया. इन बदमाशों के खिलाफ थाना कैण्ट में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
बताया गया कि बदमाशों की गिरफ्तारी व बरामदगी में कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक विकास सिंह, हेड कांस्टेबल शनि विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव तथा कांस्टेबल आशीष मिश्रा शामिल थे.