Sunday, 23 November 2025

कैंट स्टेशनः अब आराम से मिलेगा जनरल टिकट, अब फटाफट एटीवीएम से टिकट देंगे 39 नए ऑपरेटर

कैंट स्टेशनः अब आराम से मिलेगा जनरल टिकट, अब फटाफट एटीवीएम से टिकट देंगे 39 नए ऑपरेटर
Sep 19, 2025, 10:30 AM
|
Posted By Vandana Pandey


वाराणसी : कैंट रेलवे स्टेशन पर अब यात्रियों को जनरल टिकट के लिए लंबी लाइनों में खड़े रहने की परेशानी से राहत मिलने वाली है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यहां एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) संचालन के लिए 39 ऑपरेटरों की नियुक्ति की है. इनमें 8 रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी और 31 निजी क्षेत्र से चुने गए कंप्यूटर जानकार लोग शामिल हैं. खास बात यह है कि इनमें से 16 निजी ऑपरेटरों ने काम करना भी शुरू कर दिया है.


e


अब ऑपरेटरों से मिलेगी मशीनों को नई रफ्तार


स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि एटीवीएम ऑपरेटरों की नियुक्ति से यात्रियों को टिकट लेने की प्रक्रिया तेज और आसान होगी. पहले जहां सिर्फ सेवानिवृत्त कर्मियों को ही यह जिम्मेदारी दी जाती थी, वहीं इस बार बदलाव करते हुए बड़ी संख्या में युवाओं और तकनीक जानने वाले निजी लोगों को भी मौका दिया गया है. इस व्यवस्था से न केवल एटीवीएम मशीनों का संचालन सुचारु रूप से होगा, बल्कि रेलवे के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही, ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को टिकट लेने में लगने वाला अतिरिक्त समय भी बचेगा.


r


यात्रियों के लिए राहत की सौगात


एटीवीएम मशीनों पर अब प्रशिक्षित ऑपरेटर यात्रियों की मदद करेंगे. इसमें टिकट लेने की प्रक्रिया समझाने से लेकर कार्ड या नकद भुगतान से टिकट निकालने तक की पूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी. इससे आम लोगों, खासकर बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. नई व्यवस्था के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में कैंट स्टेशन पर टिकट लेने की दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी और यात्रियों को सुगम व तेज सेवा मिलेगी.


ALSO READ : फिल्म “अजय” देखकर कार्यकर्ताओं में उत्साह, योगी आदित्यनाथ के संघर्ष से ली प्रेरणा


‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई मित्रों को भी मिली सुरक्षा किट


इसी क्रम में कैंट स्टेशन पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत भी एक विशेष पहल की गई. स्टेशन की एईएन कॉलोनी स्थित स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें सुरक्षा किट भी प्रदान की गई. रेलवे प्रशासन ने इसे उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया.


Vandana Pandey

News Author

Vandana Pandey