Sunday, 23 November 2025

बच्चों ने सवालों का दिये सही जवाब, डीएम हुए संतुष्ट

बच्चों ने सवालों का दिये सही जवाब, डीएम हुए संतुष्ट
Aug 13, 2025, 11:32 AM
|
Posted By Suhani Keshari

वाराणसी के हिटौरी इलाके में स्थित एलटी कॉलेज परिसर के कंपोजिट विद्यालय में जिलाधिकारी (डीएम) सत्येंद्र कुमार ने अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की पढ़ाई-लिखाई, शिक्षण पद्धति, स्मार्ट क्लास और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया . उसी दौरान डीएम ने कक्षा छह के छात्रों से कुछ सवाल पूछे . एक बच्ची से अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, जिसने सही उच्चारण के साथ उसे पढ़कर सुनाया . बच्चों ने डीएम द्वारा पूछे गए पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव सभ्यता की शुरुआत और इतिहास से जुड़े अन्य सवालों के भी सही उत्तर दिए.



बच्चों का बढ़ाया जाए आत्मविश्वासः डीएम


पूछे गए सवालों पर डीएम ने बच्चों की जानकारी पर संतुष्टि जताई और प्रधानाचार्य को निर्देश दिया कि इनके टेस्ट नियमित रूप से कराए जाएं और बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया जाए .


बीएसए और प्रधानाचार्य को दिए ये निर्देश


इसके अलावा, उन्होंने एलटी कॉलेज का खाली मैदान, जर्जर भवन और राजकीय पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम को पता चला कि शिक्षकों की संख्या कम होने और कुछ शिक्षकों के ट्रेनिंग में जाने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है . इस पर डीएम ने बीएसए और प्रधानाचार्य को निर्देश दिए कि एक साथ इतने शिक्षकों को ट्रेनिंग में न भेजा जाए .

Suhani Keshari

News Author

Suhani Keshari