
वाराणसी: खेलो इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम आयोजन किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राज इंग्लिश स्कूल एवं राज स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में बच्चों में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए वाराणसी में चिल्ड्रेन प्रीमियर लीग का आयोजन होने जा रहा है. बारह वर्ष तक के बच्चों की क्रिकेट की यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश में पहली बार हो रही है. इसका आयोजन आईपीएल यानी इंडिन प्रीमियर लीग के पैटर्न पर किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता नगर के राज इंग्लिश स्कूल के स्पोर्ट्स ग्राउण्ड पर नवम्बर के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ होगा.
28 नवंबर को उद्घाटन
उल्लेखनीय है कि सीपीएल-2025 सीआईएमएस ट्राफी का सम्पूर्ण ढांचा आईपीएल की तर्ज पर रखा गया है. इसके लिए ट्रायल के पश्चात खिलाड़ियों का चयन नीलामी एवं लाटरी पद्धति से टीमबद्ध किया जा चुका है. इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. इनकी पहचान देश के महापुरुषो के नाम पर रखा गया है. सभी टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच 23 नवम्बर से है, परन्तु लीग आधार पर होने वाली असली प्रतियोगिता 28 नवम्बर को भव्य उद्घाटन के बाद प्रारारम्भ होगा. आईपीएल की ही तरह इस प्रतियोगिता में प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच, के साथ
प्लेयर आफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर, बेस्ट बालर सहित बच्चों को फाइनल की ट्राफी भी प्रदान की जाएगी. बताते चलें कि इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी द्वारा खेल-भावना को प्रोत्साहित करने के आह्वान के तरह किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में कई पूर्व क्रिकेटर जो राज्य एवं राश्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं उनका पूर्ण योगदान एवं सहयोग प्राप्त होरहा है. इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा लेना चाहते थे लेकिन कार्यक्रम की रूपरेखा के तहत चयन करके निर्धारित संख्या में ही बच्चों को मैदान में उतारा जा रहा है.

महापुरुषों के नाम पर बनेगी टीमें
भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सुरक्षा का ध्यान रखा जाएगा जिसके लिए मेडिकल की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी.
विदित हो कि टीम का नाम देश के महापुरुषो के नाम पर है जो इस प्रकार है - नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, स्वामी विवेकानन्द, चन्द्रशेखर आजाद, एपीजे अब्दुल कलाम, मदर टरेसा, सरदार वल्लभभाई पटेल, गौतम बुद्ध एवं शहीद भगत सिंह है.




