Wednesday, 03 September 2025

कक्षा 10 का छात्र रहस्यमय ढंग से लापता अपहरण का मामला दर्ज

कक्षा 10 का छात्र रहस्यमय ढंग से लापता अपहरण का मामला दर्ज
Aug 11, 2025, 07:38 AM
|
Posted By Ujjwal Singh

वाराणसी : कामाख्या स्थित रणवीर संस्कृत विद्यालय के कक्षा 10 का छात्र नितेश त्रिपाठी तुलसी घाट से रहस्यम तरीके से लापता हो गया. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला. परिजनों द्वारा अपहरण का आरोप लगाए जाने की दी गई तहरीर पर भेलूपुर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार जौनपुर के परशुरामपुर बक्सा क्षेत्र निवासी बटेश्वर नाथ त्रिपाठी का बेटा नितेश संकट मोचन मंदिर मार्ग स्थित जगन्नाथ ज्योतिष कार्यालय के संचालक पंडित श्रीराम शर्मा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसी आवास में चार अन्य छात्र भी रहते हैं. सभी छात्र शनिवार की सुबह श्रावणी उपक्रम के लिए तुलसी घाट गए थे जहां उसी दौरान नितेश लापता हो गया. घंटों बाद भी जब वह वापस नहीं लौटा तो इसकी सूचना उसके घर वालों को दी गई.

नितेश के पिता बटेश्वर नाथ ने बताया कि 9 अगस्त की सुबह 8 बजे नितेश श्रीराम शर्मा के साथ तुलसी घाट पर गया था. सुबह करीब 11:15 बजे श्रीराम शर्मा की पत्नी ने फोन कर बताया कि उनका बेटा पूजा के बाद कहीं दिखाई नहीं दे रहा . सूचना देने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों ने छात्र के डूब जाने की आशंका पर गंगा में उसकी काफी देर तक तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. वहीं छात्र के इस तरह से गायब होने पर उसके परिजनों ने उसके गायब होने के पीछे अपहरण की आशंका व्यक्त की.

Ujjwal Singh

News Author

Ujjwal Singh