Cloud Burst In Uttarakhand: उत्तराखंड़ में आज शनिवार को चीख-पुकार मच गई. चमोली जिले के थराली कस्बे में अचानक से बादल फटने से दहशत में आए लोग खुद को बचाने के लिए अपने घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे. वहीं इस घटना में एसडीएम आवास और तहसील ऑफिस मलबे से ढ़क गया है. दुख की बात तो ये है कि एक युवती के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. जबकि, थराली बाज़ार, केदारबगड़, राडिबगड़ से लेकर सैकड़ों गांवों वासियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीमों ने हालात पर काबू पाने के लिए फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चला.
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली जिले बीते शुक्रवार की आधी रात को झमाझम भारी बारिश हुई, जिसके चलते बादल फटने की स्थिति सामने देखने को मिली. इस घटना ने कई लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं मलबे में एक युवती के दबे होने का शक जताते हुए पुलिस प्रशासन उसे मलबे से बाहर निकालने के लिये राहत बचाव कार्य में जुटा हुआ हैं.
चमोली में बादल फटने से स्थिति बद से बत्तर हो चुकी है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दिया है. इस मामले में जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब एक बजे थराली कस्बे में भारी वर्षा के बीच बादल फटा है.
इससे तेज प्रवाह के साथ आया पानी और मलबा कस्बे के कई आवासीय भवनों में घुस गया. जिससे सड़कें तालाब बन गईं, इसी के चलते एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा जमा हो गया. साथ ही तहसील परिसर मे खड़े कई वाहन मलबे में दबने की वजह से पुरी तरीके से खराब हो गये हैं.
यह भी पढ़ें: दीवार फांद दिल्ली के संसद भवन में घुसा संदिग्ध, मची अफरा-तफरी
चमोली में घटी इस घटना से लोग इस कदर डरे और सहमें है कि वो अपने घरों में जाने से भी कतराने लगे हैं. नतीजा नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट मालबा भर गया है. मलबे की इसी स्थिति ने हर किसी को डरा कर रख दिया है. इतना ही नहीं बादल फटने के इस मलबे ने यहां के लोगों का सुख-चैन तक छीन लिया है.