
वाराणसी - भेलूपुर पुलिस ने किशोर उम्र के क्रिकेट खिलाडियों से कुकर्म करने के मामले में आरोपी क्रिकेट कोच मुरारी उर्फ गौतम को शनिवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया. वह जंसा थाना क्षेत्र के मीरावन गांव का मूल निवासी है और लंका थाना क्षेत्र के सिरगोवर्धन में किराए के घर में रहता है. उसकी गिरफ्तारी सिरगोवर्धन से की गई. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में दावा किया है कि वह वर्ष 2020 से अब तक 500 से अधिक बच्चों के साथ कुकर्म कर चुका है. जब पुलिस उसे मीडिया के सामने लेकर पहुंची तो वह घुटनों के बल बैठकर रोने लगा और बोला- “अब साहब, जीने की इच्छा नहीं है.
बतादें कि भेलूपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 14 और 15 साल के दो किशोर क्रिकेट कोच गौतम से खेल सीखते थे. आरोप है कि गौतम ने दोनों किशोरों को सेलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए मेडिकल टेस्ट के बहाने लखनऊ ले जाने का प्रस्ताव दिया. वहां, पहले एक किशोर के साथ कुकर्म किया गया और फिर दूसरे किशोर के साथ भी लगातार तीन दिनों तक इसी तरह की गतिविधियाँ की गईं. जब दोनों बच्चे घर लौटे, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली. आरेपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में भारी निरीक्षक भेलूपुर, सुधीर त्रिपाठी, दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी विकास कुमार मिश्रा, लवकुश यादव, सुमित शाही, सूरज कुमार भारती आदि शामिल थे.




