वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के गंजारी स्टेडियम का निर्माण कार्य इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है. स्टेडियम के अंदर आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधा को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्टेडियम को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक नया बिजलीघर (पावर सबस्टेशन) तैयार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार गंजारी स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया जा रहा है. इसमें न केवल क्रिकेट और अन्य खेलों की मेजबानी की जाएगी बल्कि बड़े सांस्कृतिक और राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकेंगे. इतने बड़े स्तर के आयोजन के लिए बिजली की लगातार और पर्याप्त आपूर्ति सबसे बड़ी चुनौती मानी जा रही थी. इस वजह से प्रशासन ने स्टेडियम परिसर में ही नया बिजलीघर स्थापित करने का फैसला लिया है.
दर्शकों को नहीं करना पड़ेगा असुविधा का सामना
विशेष बात यह है कि यह नया बिजलीघर केवल स्टेडियम की ही आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. आसपास के क्षेत्रों को इससे बिजली नहीं दी जाएगी. इसका मकसद है कि किसी भी स्थिति में स्टेडियम की बिजली व्यवस्था प्रभावित न हो और बड़े आयोजनों के दौरान दर्शकों को असुविधा का सामना न करना पड़े. बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नए पावर स्टेशन की क्षमता इतनी होगी कि स्टेडियम की हर जरूरत पूरी की जा सके. फ्लड लाइट्स, एसी व्यवस्था, स्कोरबोर्ड, सुरक्षा उपकरण और अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक सुविधाएं इसी सप्लाई से चलेंगी.
खेल और पर्यटन को मिलेगी नई पहचान
गौरतलब है कि गंजारी स्टेडियम को वाराणसी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल का सबसे बड़ा खेल केंद्र बनाने की योजना है. इसके पूरा होने के बाद यहां अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आयोजन से क्षेत्र को खेल और पर्यटन दोनों क्षेत्रों में नई पहचान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.