Vice President Election 2025: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से अब नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारी होने लगी है. इसी सिलसिले में एनडीए यानी (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की ओर से बनाए गए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने आज 20 अगस्त 2025 को अनपा नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और किरेन रिजिजू जैसे कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे. जिन्होंने सीपी राधाकृष्णन को नामांकन की बधाई दी.
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए आज बुधवार को नामांकन दाखिल किया है. जिसे लेकर ये चर्चा होने लगी कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ही इस पद के लिए क्यों चुना? इस चर्चा पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सफाई देते हुए कहा कि राधाकृष्णन ओबीसी समुदाय से आते हैं और दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं.
उन्होंने हमेशा समाज सेवा और गरीब, पिछड़े लोगों की मदद को प्राथमिकता दी है. इसी के आगे नड्डा ने ये भी बताया कि राधाकृष्णन को तमिलनाडु में सभी वर्गों में सम्मान मिलता है. इसलिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने उन्हें उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. सी.पी. राधाकृष्णन के नाम को लेकर विपक्ष से भी बात-चीत की गई, जहां विपक्ष की भी सहमति होने पर इस नाम पर मुहर लगाई गई है.
तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले से नाता रखने वाले सी.पी. राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाते हैं. उनका जन्म 20 अक्टूबर 1957 को हुआ था. राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से शुरू हुआ, जहां 1970 के दशक में उन्होंने आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय राजनीति में कदम रखा. कई सालों तक एक कार्यकर्ता के रूप में काम करने के बाद से उन्हें 1994 में तमिलनाडु में बीजेपी के सचिव बनने की उपाधि मिल सकी.
आपको बता दें, नामांकन की प्रक्रिया को चार भागों में बांटा गया है. इनमें से प्रत्येक पर 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर शामिल हैं. जी हां, पहले सेट की बात करें जिसमें मुख्य प्रस्तावक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी के हस्ताक्षर हैं, जबकि बाकी सेटों में केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ एनडीए नेताओं के हस्ताक्षर हैं, जो गठबंधन में व्यापक सहमति को दर्शाता है.
यह भी पढ़ें: PM,CM और मंत्री को हटाने वाले बिल का विपक्ष का विरोध, शाह बोले, ये क्या सिखाते…
बता दें, 21 अगस्त 2025, नामांकन की अंतिम तारीख है, जिसके बाद से 22 अगस्त 2025, नामांकन पत्रों की जांच की तारीख तय की गयी है. तो वहीं उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है. इन सभी के बाद 09 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होना है जिसके नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे.