
पूर्वी तट पर चक्रवात तूफान मोंथा ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में तबाही मचा रखी है. धीरे-धीरे तूफान मोंथा आज ओडिशा के गंजम में स्थित गोपालपुर बीच पर दस्तक दे बैठा है जहां समुद्र की लहरे उफान पर हैं. हवा की रफ्तार 80-100kmph पहुंच गई है. इस तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन पुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है. तेज हवाओं के चलने से पेड़ उखड़ गए, तो कहीं बिजली आपूर्ति तक बाधित हो गई है. इस भयंकर तूफान से आंध्र प्रदेश में एक महिला की मौत तक हो गई है. तूफान से बद से बदतर हुई स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं. इस तबाही के मंजर को देख लोग काफी डरे हुए हैं. हालात को गंभीरता से लेते हुए ओडिशा सरकार मोहन चरण माझी ने 11 हजार लोगों को तबाही के मंजर से निकालने की कवायद शुरू कर दी है. 30 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की तैयारी जारी है. स्थिति पर काबू पाने के लिए ODRF की 30 टीमें और NDRF की 5 टीमों की तैनाती कर दी गई है.

ओडिशा के 8 जिलों में तूफान का असर
बता दें, ये चक्रवात तूफान मोंथा ने ओडिशा के 8 जिले गंजम, गजपति, रायगढ़ा, कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में मोंथा के चलते भारी बारिश और आंधी चल सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में तूफान के कमजोर पड़ने की संभावना जताई है. इस तूफान का पूर्व-मध्य अरब सागर पर भी दबाव बनता नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि मौत का साया बनकर आए चक्रवाती तूफान मोंथा ने बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव वाले क्षेत्रों में भयावह रूप ले लिया है जिसके चलते यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से जा टकरा गया. इसी वजह से तेज हवाओं के साथ-साथ मूसलाधार बारिश ने भी लोगों का जीना बेहाल कर दिया. तूफान की चपेट में आए इलाकों की स्थिति काफी भयावह है.

तबाही से भारी नुकसान
भारत के पूर्वी तट पर आए चक्रवाती तूफान मोंथा ने भारी तबाही मचा रखी है जिससे भारी-भरकम नुकसान हुआ है. वहीं आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराये तूफान का असर इतना भयंकर रहा कि बड़े से बड़े पेड़ जड़ से उखड़ गए, बिजली खंभे गिर गए और सड़कें बारिश के पानी से जलमग्न हो गई हैं.

आंध प्रदेश में गिरे पेड़
आंध्र प्रदेश के गुंटूर में भी तेज हवाएं चलने से कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर पड़े. गुंटूर नगर निगम यानि (GMC) के अधिकारी और पुलिस कर्मियों ने पेड़ों को हटाने और सड़कों को साफ करने का कार्य शुरू किया है ताकि, यातायात सुचारू रूप से चलता रहे.

CM मांझी बोले- मोंथा से ओडिशा को कोई बड़ा नुकसान नहीं
आंध्र प्रदेश से लेकर ओडिशा तक पहुंचे चक्रवाती तूफान से ये दोनों राज्य तहस-नहस हो गये हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आंध्र प्रदेश के तट पर आए भीषण चक्रवाती तूफान मोंथा से ओडिशा को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. ये वीडियो पुरी बीच पर सुबह रिकॉर्ड किया गया है.

बीते मंगलवार रात में आए चक्रवात आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम तट से टकराया था, जहां देर रात लगभग लैंडफॉल की स्थिति बनी. इस दौरान 90-100kmph की रफ्तार से हवा चली थी, जिसकी रफ्तार 110kmph पहुंच गई. इस तूफान से कई लोगों के मकान तक ढह गए है.




