वाराणसी : जंसा क्षेत्र के बरनी चौराहे पर एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है . यहां मिठाई की एक दुकान से खरीदे गए समोसे में मरी हुई छिपकली मिलने के बाद हड़कंप मच गया. इस समोसे को खाने से दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें उल्टी के साथ दस्त होने लगी . घटना के बाद ग्राहकों और दुकानदार के बीच विवाद भी हो गया.
संदेह होने पर तोड़ा था समोसा
बरनी गांव के निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके घर रिश्तेदार आने वाले थे. उनके स्वागत के लिए उन्होंने सुबह मिठाई लाल यादव की दुकान से 20 समोसे मंगवाए .जब रिश्तेदारों ने समोसे खाए, तो थोड़ी ही देर में दो लोगों को उल्टी-दस्त शुरू हो गया .इस पर संदेह होने पर एक समोसा तोड़कर देखा गया, तो उसमें मरी हुई छिपकली मिली .
दुकानदार ने की मारपीट की कोशिश
धर्मेंद्र समोसा लेकर तुरंत दुकान पहुंचे और इस बारे में शिकायत की. आरोप है कि शिकायत करने पर दुकानदार और उसके बेटे ने गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट की कोशिश की. विवाद बढ़ने पर धर्मेंद्र ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी.पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही दुकानदार और उसका बेटा दुकान बंद कर फरार हो गए.
घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है. लोग खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता की कमी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पीड़ित परिवार का कहना है कि यह न सिर्फ स्वास्थ्य के लिए खतरा है बल्कि दुकानदार का व्यवहार भी बेहद आपत्तिजनक था.