
वाराणसीः दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुई धमाके की घटना के मद्देनजर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां जहां हाई अलर्ट पर हैं वहीं जिले में रेड अलर्ट जारी कर सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थानों , एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों संग सभी संवेदनशील स्थानों सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी व्यवस्था की गई है. पुलिस कमिश्नर स्वयं जहां इसकी मानीटरिंग कर रहे हैं वहीं मातहत पुलिस अधिकारी संग सभी थानेदारों को सड़कों पर उतार दिया गया है. इसी कड़ी में कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी स्टेशनों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है.
रात से ही जारी है चेकिंग, हर संदिग्धों पर पैनी नजर

दिल्ली में विस्फोट की खबर सोमवार की रात फैलते ही बनारस में पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में पुलिस संग सुरक्षा एजेंसियां सड़कों पर उतर आईं. हर संवेदशील क्षेत्र के अलावा रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों संग मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था एकाएक काफी बढ़ा दी गई. साथ ही हर उस व्यक्ति की चेकिंग की जाने लगी जो जरा भी संदिग्ध लगा. चेकिंग के दौरान सीपी खुद लोगों से पूछताछ करने के अलावा सामानों की तलाशी लेते रहे.
प्रसिद्ध धर्मिक स्थलों पर पुलिस की पैनी नजर
बरती जा रही विशेष सक्रियता के बीच सरकार से मिले निर्देश के क्रम में जिले के उन सभी धर्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई. मंदिरों में जाने वाले श्रद्धालुओं के प्रसाद तक तक जांच की गई. इसके अलावा सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में रात गश्त के दौरान पुलिस ने अनावश्यक घूमते या खड़े मिले लोगों को हटाते हुए अपने घर जाने की सलाह दी.




