
Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों में एक बार फिर से दहशत का माहौल देखने को मिला है. जी हां, राजधानी के दो स्कूलों को ईमेल द्वारा बम की धमकी मिली है. जिससे स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. धमकी की सूचना पर एक्शन में आई दिल्ल्ली पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करने में जुट गई. जहां पुलिस ये पता लगाने में लगी हुई है कि आखिरकार दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की बार-बार ऐसी धमकियां कौन दे रहा है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस स्कूल में छानबीन करनी शुरू कर दी है, साथ ही आस-पास की जगहों पर पुलिस टीम की तैनाती भी कर दी गई है. यह धमकी नजफगढ़ और महरौली इलाके में स्थित दो अलग-अलग स्कूलों को मिली है.

बता दें, धमकी भरा ईमेल मिलते ही स्कूल प्रशासन ने आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते और दिल्ली पुलिस ने धमकी मिले दोनों स्कूलों में तलाशी अभियान चलाना शुरू कर दिया. ताकि किसी तरह की घटना होने से पहले ही उसे टाला जा सके. हालांकि, अभी तक इस मामले की जांच-पड़ताल में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूलों में पढ़ाई को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, सभी छात्रों के अभिभावकों को सूचित किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कुतुब मीनार के पास महरौली स्थित सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने स्कूल खाली करा दिया है, ताकि स्कूल की छानबीन आसानी से हो सके और बच्चों को किसी तरह की दिक्कते ना हो सके. फिलहाल, पुलिस अपनी जांच कार्रवाई में लगी हुई है. ताकि जल्द से जल्द धमकी देने वाले आरोपियों का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.





