वाराणसी: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आंबेडकर चौराहे से जिला मुख्यालय तक जुलूस निकालकर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग उठाई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने “वोट जिहाद” के विरोध में भी आवाज बुलंद की.
जुलूस के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि अपर नगर मजिस्ट्रेट (तृतीय) को सौंपा गया.
बढ़ती जनसंख्या कई समस्याओं की जड़
राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि देश की तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या कई समस्याओं की जड़ है. समय रहते ठोस कदम न उठाए गए तो आने वाले वर्षों में संसाधनों पर भारी दबाव पड़ेगा.
इसलिए केंद्र सरकार को अतिशीघ्र जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करना चाहिए. इस मौके पर मनीष राय, हिमांशु धवत, जाफ़र नक़वी, राजेश मोर्या, कृष्णा पाण्डेय, पंकज सिंह, संतोष पटेल, ईशान राय, हर्ष देव, सत्यम राय, प्रदीप सिंह, स्वामी कन्हैया महाराज, ओपी कश्यप और प्रवीन पाण्डेय एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जनसंख्या नियंत्रण के सुझाव
दो से अधिक बच्चों वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं और चुनावी टिकटों से वंचित किया जाए.
परिवार नियोजन अपनाने वालों को प्रोत्साहन राशि और विशेष सुविधाएं दी जाए.
शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में जनसंख्या नियंत्रण को प्राथमिकता दी जाए.
जागरूकता अभियान चलाकर समाज को संतुलित जनसंख्या के फायदे समझाए जाएं.