लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं, वजह उनकी सादगी और जमीन से जुड़ा अंदाज़. हाल ही में उन्होंने सरकार की तरफ से मिली महंगी फॉर्च्यूनर गाड़ी को वापस कर दिया और अब वो एक साधारण बोलेरो में सफर कर रहे हैं. जबकि बोलेरो गाड़ी सुरक्षा के लिहाज से उपमुख्यमंत्री जैसे बड़े पद के लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती, फिर भी ब्रजेश पाठक पिछले एक हफ्ते से बोलेरो में ही घूम रहे हैं.
इतना ही नहीं, अब वो पहले की तरह कुर्ता-पाजामा नहीं, बल्कि पारंपरिक धोती-कुर्ता में नजर आ रहे हैं. उनके इस बदलते अंदाज की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, हर कोई उनकी सादगी भरे इस छवि की सराहना कर रहा है. लोग कह रहे हैं कि ब्रजेश पाठक का ये तरीका आम लोगों से जुड़ने की एक सच्ची मिसाल है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पहनावे को लेकर लोगों को इस बात की हैरानी हो रही है कि इतने बड़े पद और करोड़ों की संपत्ति के मालिक होने के बावजूद भी वे बेहद सादा जीवन जीते हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जो शपथ पत्र निर्वाचन आयोग को दिया था, उसके मुताबिक ब्रजेश पाठक के पास कुल 10 करोड़ 3 लाख 83 हजार 942 रुपये की संपत्ति है. इसमें से 1 करोड़ 82 लाख 37 हजार 627 रुपये की संपत्ति चल संपत्ति (कैश, बैंक बैलेंस, निवेश आदि) के रूप में है. उनकी पत्नी के नाम पर भी 81 लाख 12 हजार 556 रुपये की चल संपत्ति है.
तीन बच्चों के नाम पर भी अच्छी-खासी संपत्ति दर्ज है. पहली संतान के नाम 18 लाख 67 हजार 207 रुपये, दूसरी के नाम 16 लाख 19 हजार 71 रुपये और तीसरी के नाम पर 3 लाख 47 हजार 497 रुपये की संपत्ति है. इतनी संपत्ति होने के बावजूद ब्रजेश पाठक का पहनावा और जीवनशैली बेहद साधारण है. वे अक्सर सादा कुर्ता-पायजामा पहने नजर आते हैं और दिखावे से दूर रहते हैं. उनकी यह सादगी ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती है और राजनीति में भी उनकी तारीफ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम पर हमले मामले में आया नया मोड़, पकड़ा गया आरोपित का दोस्त
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों अपने नए और जनसंपर्क से जुड़े अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. अब वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश सिंह भी उनकी तारीफ करते नजर आए हैं. ब्रजेश सिंह ने कहा कि ब्रजेश पाठक एक बेहद सरल और व्यवहारिक नेता हैं. उनसे कोई भी आम व्यक्ति आसानी से मिल सकता है. वे खुद भी लोगों से मिलने की कोशिश करते हैं. हर रोज अपने आवास पर वह जनता दरबार लगाते हैं.
करोड़ों के मालिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक हथियारों का भी शौक रखते हैं. उनके पास दो पिस्टल और एक राइफल भी है. दरअसल, ब्रजेश पाठक के नाम पर एक 30-सी राइफल है, जिसकी कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है. वहीं, उनके पास एक 14 हजार रुपये की पिस्टल भी है. वहीं, उनकी पत्नी के नाम पर 14 हजार रुपये की एक पिस्टल है.