Sunday, 23 November 2025

देव दीपावली - जाँच में अयोग्य नावों पर लगे लाल निशान, पांच मिली चलने योग्य

देव दीपावली - जाँच में अयोग्य नावों पर लगे लाल निशान, पांच मिली चलने योग्य
Nov 03, 2025, 07:44 AM
|
Posted By Gaandiv

वाराणसी - देव दीपावली में अब दो से भी कम दिन शेष बचे हैं. ऐसे में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं. इस दिन होने वाले भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन समेत अन्य विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. देव दीपावली पर घाटों किनारे होने वाली भव्य सजावट और गंगा में चलने वाली नावों कोई कमी न रह जाए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जल पुलिस, नगर निगम, आईडब्ल्यूएआई और आरटीओ की संयुक्त टीम ने गंगा में संचालित नावों की जांच की.

/

रामनगर और दशाश्वमेध घाट पर 40 नावों की जाँच


रामनगर और दशाश्वमेध घाट पर हुई जांच में 40 में से सिर्फ पांच नावें ही चलने योग्य मिलीं. जो चलने योग्य थीं उन पर पुलिस ने हरा और जो चलने योग्य नहीं थीं, उन पर लाल निशान लगाया. टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली पर बड़ी संख्या में पर्यटक काशी आते हैं. जर्जर नावों की वजह से कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए नावों की जांच की गई. इसमें नावों को दो श्रेणी में बांटा गया. चलने योग्य मिली नावों पर हरा निशान और खराब नावों पर लाल निशान लगाया गया.

/

सेक्टर में बांटकर पुलिस की तैनाती


लाल निशान लगी नावों में कुछ जर्जर तो कुछ के इंजन खराब मिले. सभी नाविकों को जांच टीम ने निर्देश जारी कि चार नवंबर तक नावों को हर हाल में ठीक करा लें. अन्यथा की स्थिति में नावों को देव दीपावली के दिन चलने नहीं दिया जाएगा. डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि नदी को 14 सेक्टर में बांटकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत ड्रोन भी उड़ाए जाएंगे.

ALSO READ: पीएम का दो दिवसीय वाराणसी दौरा - सुरक्षा तैयारियां तेज, अधिकारीयों ने परखी व्यवस्था