
वाराणसी: रामनगर थाना क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे तेल कटिंग के काले धंधे का भंडाफोड वाराणसी कमिश्नरेट की एसओजी 2 टीम ने किया है. ड्रोन की मदद से हुई छापेमारी की इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से इंडियन ऑयल के टैंकरों से तेल चोरी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह रही कि इस धंधे में शामिल लोगों में दो टैंकर चालक भी शामिल पाए गए.

सटीक लोकेशन पर हुई कार्रवाई
डीसीपी क्राइम सरवणन टी को जानकारी मिली थी कि रामनगर क्षेत्र में टेंगरा मोड़ के पास इंडियन ऑयल के टैंकर से सील तोड़कर तेल चोरी की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए एसओजी ने इलाके की निगरानी शुरू की और ड्रोन की मदद से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी. जब लोकेशन सटीक ट्रेस हुई, तो एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी 2 की टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर दी.

मौके पर मचा हड़कंप
जैसे ही पुलिस ने दबिश दी, मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घेराबंदी कर आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें टैंकर चालक भी शामिल थे, जो चोरी में बराबर के हिस्सेदार बने हुए थे. पकड़े गए आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
अधिकारियों की मौजूदगी
कार्रवाई की गंभीरता को देखते हुए मौके पर इंडियन ऑयल के अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी भी पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जांच की और तेल चोरी के खेल की पुष्टि की. सूत्रों का कहना है कि चंदौली के अलीनगर में तेल कटिंग का खेल चल रहा था, जब वहां कडाई हुई तो इस खेल को रामनगर शिफ्ट कर दिया गया. यह संगठित तरीके से किया जा रहा था और हर बार तेल के टैंकरों से बड़ी मात्रा में तेल गायब हो जाता था. मामला पकड में आने पर इस धंधे में शामिल लोगों को कडा संदेश भी पुलिस ने दिया है.

आगे भी हो सकती बड़ी कार्रवाई
डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि रामनगर में अन्य स्थानों पर भी तेल कटिंग किए जाने की जानकारी मिली है. इन सूचनाओं की जांच की जा रही है और बहुत जल्द पूरे नेटवर्क पर शिकंजा कसने की तैयारी है. यह कार्रवाई न सिर्फ वाराणसी बल्कि पूरे पूर्वांचल में तेल चोरी के कारोबार पर बड़ा झटका मानी जा रही है. ड्रोन तकनीक की मदद से पुलिस ने जिस तरह इस धंधे का भांडाफोड़ किया, उसने अपराधियों की नींद उड़ा दी है.





