
These four countries were shaken by the earthquake, the land of the Coral Sea was shaken.
Earthquake News: भारत-म्यांमार समेत चार देशों में आज रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं. कोरल सागर में आए इस भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं जापान, म्यांमार और भारत में भी भूकंप की तीव्रता महसूस की गई है. भारत में 3 की तीव्रता वाले हल्के भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, कोरल सागर में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापने पर 6 देखी गई, जबकि भूकंप का केंद्र वानुआतु के पास धरती के नीचे लेकर सतह से बेहद करीब 10 किलोमीटर की गहराई में मिला, जो खतनाक साबित हो सकता था.

बता दें, कोरल सागर में आए भूकंप की तीव्रता 6 बताई जा रही है. जिससे लोग काफी सहमे हुए हैं. गनीमत रही कि इस भूकंप से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 रही. इतनी तीव्रता वाले भूकंप ने उत्तरी जापान के पूर्वी होक्काइडो क्षेत्र की धरती को हिला दिया. इस दौरान भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग खुद को बचाने के लिए अपने घरों से फौरन बाहर निकल आए. हालांकि, सुनामी आने की अभी तक चेतावनी जारी नहीं हुई है. म्यांमार में 4 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 दर्ज हुई है.

जानकारी के मुताबिक, भारत के कर्नाटक और लद्दाख जैसे राज्य में भी भूकंप आया. कर्नाटक में तड़के 3 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये. वहीं लद्दाख में सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 रही. इस भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में मिला. भूकंप से किसी भी तरह का नुकसान की बात फिलहाल सामने नहीं आई है.




