
वाराणसीः दुर्घटना का कारण बनने वाले सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-19 (NH-19) पर गुरुवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान यातायात में बाधक और हादसों का कारण बन सकने वाले 8 डंपरों को जहां पुलिस ने सीज कर दिया वहीं 114 का चालान किया. पुलिस की इस कार्रवाई से हाइवे पर अवैध रूप से सड़क किनारे वाहनों को खड़ी करने वाले वाहन संचालकों में अफरातफरी मची रही. कार्रवाई का नेतृत्व अजय श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब ने किया.

वाहनों संग ढाबों की भी की जांच
इस दौरान हाइव किनारे ढाबों के पास और अन्य स्थानों पर खड़े अवैध वाहनों व ढाबा संचालकों की जांच की गई. अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत करना, यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना था. इस दौरान एक ढाबा संचालक के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया.
होगी कठोर कार्रवाई, पुलिस ने दी चेतावनी
अभियान में शामिल पुलिस टीमों ने चालकों को चेतावनी दी कि भविष्य में अवैध पार्किंग या लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. गोमती ज़ोन पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. हाइवे पर गश्त और निगरानी को और सघन किया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके. लोगों अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें.




