Encounter: उत्तर-प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन पर न बुलंद होते जा रहे हैं. जिसके चलते अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के हापुड़ में थाना पिलखुवा पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शातिर बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसका साथी मौके की नजाकत को देखते हुए फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. ये मुठभेड़ बीते रविवार की आधी रात को जीएम मेडिकल कॉलेज मार्ग में स्थित संतों गढ़ी चौराहा के पास हुआ है.
मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश दीपक कोई मामूली नहीं बल्कि एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसके पास से एक तमंचा खोखा कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. घायल हुआ हिस्ट्रीशीटर बदमाश कोतवाली नगर क्षेत्र का निवासी है. उसके खिलाफ पहले से ही लूट-पाट, छिनैती और अन्य गंभीर मामलों में 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी अभी भी जांच-पड़ताल जारी है.
दरअसल, मुठभेड़ मामले पर एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बीते देर रात थाना पिलखुवा प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे. इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, बाइक सवार दो बदमाश किसी लूट-पाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में संतो गढ़ी चौराहे के पास खड़े हैं. ये सुनते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख बाइक सवार चकमा देकर भागने लगे. तभी पुलिस ने उन्हें रूकने को कहा, जिसे अनसुना कर वो पुलिस टीम पर ही गोलियां चलाने लगे. जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलिया चलाई.
इस गोलीकांड़ में पुलिस की गोली लगने से कोतवाली नगर के मोहल्ला जसरूपनगर कॉलोनी का दीपक घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. वहीं, इस मामले में फरार हुए बदमाश गुड्डू की तलाश में पुलिस हर रोज दबिश देने में लगी हुई है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.