J&K के किश्तवाड़ में मुठभेड़ जारी, शुरू हुई आतंकियों की धरपकड़
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छातरु इलाके में आज बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक के घायल होने की सूचना मिली है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि, आतंकवादियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अभियान शुरु किया. इस ऑपरेशन अभियान के तहत किश्तवाड़ के छातरू इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया, जिसके बाद से आतंकवादियों के साथ सेना के जवानों की मुठभेड़ शुरू हो गई.

जवानों पर आतंकियों ने की गोलीबारी
इस मुठभेड़ को लेकर सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि उन्हें किश्तवाड़ा इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी.जवाबी कार्रवाई में भारतीय जवानों ने भी फायरिंग शुरू की लेकिन कुछ आतंकवादी मौके से फरार हो गए.

आतंकियों की साजिश पर फिरा पानी
बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों की टीम आतंकवादियों की तलाश के लिए ऑपरेशन अभियान को जारी रखा है ताकि उनकी जल्द से जल्द धरपकड़ कर उन्हें सबक सिखाया जा सके. बड़ी बात तो यह है कि ये आतंकवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, पर अफसोस कि सोची-समझी साजिश को अंजाम देने के पहले ही सुरक्षाबलों ने इनके कारनामों पर पानी फेर दिया.





