वाराणसी, पिंडरा: बाबतपुर एयरपोर्ट पर अपहरण का नाटक रचकर महिला द्वारा हंगामा किए जाने के मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने नकली दुल्हन समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. फूलपुर पुलिस ने नकली दुल्हन अनीता, उसके साथी महेंद्र और योगेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और झूठा आरोप लगाने जैसी धाराओं में कार्रवाई की है. हालांकि, इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि सात साल से कम सजा वाली धाराओं में मामला होने के कारण हिरासत में ली गई अनीता को छोड़ दिया गया है.
यह है पूरा प्रकरण
बता दें कि पूरा प्रकरण राजस्थान के पाली जिले के राणावत श्रीयारी गांव के रहने वाले पेमा राम से जुड़ा है. पेमा राम अपने अविवाहित भाई रामलाल की शादी के लिए सोनभद्र आया था. यहां उसके परिचित महेंद्र ने उसे एक लड़की, अनीता से शादी कराने का प्रस्ताव दिया .तय सौदे के अनुसार पेमा राम ने दुल्हन के रूप में पेश की गई अनीता के खाते में 90 हजार रुपये गूगल पे से भेजे, जबकि एक लाख 30 हजार रुपये नकद दिए.
राजस्थान में होनी थी शादी, पहुंचे थे एयरपोर्ट
महेंद्र और उसका साथी योगेंद्र ने पेमा राम को भरोसा दिलाया कि वह अनीता को राजस्थान ले जाकर वहां रीति-रिवाज से उसके साथ शादी कर ले. इसके बाद सभी लोग बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे. योजना के मुताबिक अनीता और पेमा राम साथ में राजस्थान जाने वाले थे. एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जैसे ही सभी लोग टर्मिनल में दाखिल हुए अनीता अचानक पेट दर्द का बहाना बनाकर सीआईएसएफ के एक जवान के पास गई और आरोप लगाया कि उसका अपहरण कर लिया गया है. इस पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. सीआईएसएफ ने तुरंत फूलपुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को थाने ले आई.
पूछताछ में खुला मामला, तीन बच्चों की मां निकली नकली दुल्हन
थाने में पूछताछ के दौरान सच्चाई सामने आ गई. पता चला कि यह पूरा मामला फर्जी था और अनीता कोई कुंवारी दुल्हन नहीं, बल्कि तीन बच्चों की मां है. वह पहले से ही इस तरह के धोखाधड़ी वाले काम में लिप्त थी. पुलिस जांच में सामने आया कि अनीता दलालों के माध्यम से शादी का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठती और फिर मौका देख वहां से फरार हो जाती थी.
पुलिस नेटवर्क खंगालने में जुटी
अनीता, जो सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के रैया गांव की निवासी है, पहले भी कई बार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है. उसके खिलाफ शिकायतें भी मिली हैं, लेकिन कई बार पीड़ित लोग सामाजिक बदनामी के डर से मामले को आगे नहीं बढ़ाते. प्राथमिक जांच में अंदेशा जताया जा रहा है कि इस नेटवर्क के जरिए कई राज्यों में ठगी के मामले हो सकते हैं.
नाटकीय घटना से हैरान हुए थे लोग
एयरपोर्ट पर हुई इस नाटकीय घटना ने यात्रियों और वहां मौजूद सुरक्षा बलों को भी हैरान कर दिया था. यदि सीआईएसएफ और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई न की होती, तो संभव था कि यह मामला लंबे समय तक भ्रम की स्थिति में उलझा रहता. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि अनीता और उसके साथी किन-किन लोगों के संपर्क में हैं और उन्होंने अब तक किन-किन लोगों को अपना शिकार बनाया है.
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
यह घटना न केवल धोखाधड़ी का एक अनोखा उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाती है कि किस तरह अपराधी पारंपरिक सामाजिक रिवाजों का इस्तेमाल लोगों को ठगने के लिए करते हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन स्थितियों में जब शादी के लिए किसी अनजान व्यक्ति या दलाल पर भरोसा किया जा रहा हो.