
Bollywood: भारतीय टेलीविजन और सिनेमा के दिग्गज हास्य अभिनेता सतीश शाह का आज शनिवार को निधन हो गया है. उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांसे 74 साल की उम्र में ली. काफी लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता सतीश शाह का इलाज मुंबई के एक अस्पताल में चल रहा था, लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. जहां उन्होंने गंभीर बीमारी से जूझते हुए दम तोड़ दिया.

कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए थे मशहूर
अपनी कॉमेडी किरदारों से दर्शकों को गुदगुदी लगाने वाले सतीश शाह बॉलीवुड के उन कलाकारों में रहे हैं जो अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे. जिन्हें देखने के लिए दर्शक काफी बेताब रहते थे. जितनी पहचान उन्हें फिल्मों से मिली, उससे कही ज्यादा पॉपुलैरिटी उन्होंने टेलीविजन की दुनिया से बटोरी. सतीश शाह ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी है. सतीश शाह ने अपने फिल्मी करियर में लगभग 250 फिल्मों में काम किया. उनका जन्म 25 जून, 1951 में मुंबई में हुआ था. सतीश शाह ने 1972 नें डिजाइनर माधु शाह से शादी की थी. गुजराती मूल के इस कलाकार ने अपने चुलबुले अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. ऐसे खुशमिजाज अभिनेता के जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर दर्शकों को काफी दुख पहुंचा है. उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड मानो सदमें में है.

कल होगा सतीश शाह का अंतिम संस्कार

एक्टर सतीश शाह ने फेमस टीवी शो 'साराभाई वर्सेस साराभाई' के लिए दर्शकों के दिलों में खूब मशहूर हुए, शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में भी सतीश ने अपने जबरदस्त किरदारों से हर किसी का दिल जीत लिया था. सतीश शाह का अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर यानी कल किया जाएगा. फिलहाल उनका पार्थिव शरीर अभी मुंबई अस्पताल में ही है. बता दें, अभी हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोवर्धन असरानी का भी निधन हो गया था. उनके निधन को कुछ महीने बीते नहीं कि आज सतीश शाह भी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविद कह गये. जो देशभर के लिए बड़े ही दुख की बात हैं.




