Varun Dhawan And Janhvi Kapoor: बॉलीवुड के अभिनेता वरुण धवन और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर स्टारर आने वाली फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का आज सोमवार को मोशन पोस्टर जारी हो गया है. इस फिल्म ने अपना पोस्टर जारी कर दर्शकों की बेकरारी को और भी बढ़ा दिया है. इसके चलते उनका एक्साइटमेंट अब चरम सीमा पर है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद से अब फिल्म के टीजर की रिलीज डेट भी मेकर्स ने अनांउस कर दिया है. वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ये बेस्ट जोड़ी प्यार और दिल टूटने के ट्विस्ट से चटपटी स्टोरी लेकर जल्द ही लेकर दर्शकों के बीच आने वाली है.
बता दें, मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट डबल करने के लिए फिल्म का मोशन पोस्टर को आज जारी कर दिया है. फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर शेयर कर बताया कि फिल्म का टीजर इस शुक्रवार यानी 28 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. शेयर किए गये इस मोशन पोस्टर में फिल्म के कलाकारों के अलग-अलग पोस्टर और फिल्म के कुछ सीन नजर आ रहे हैं.
मजे की बात तो ये है कि करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, "मंडप सजेगा, महफिल जमेगी. पर सनी और तुलसी की एंट्री सारी स्क्रिप्ट बदल देगी. " बता दें, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीजिंग की ये डेट सुन दर्शकों की बेकरारी पहले से काफी बढ़ चुकी हैं.