वाराणसीः चितईपुर पुलिस ने एक बड़े धोखाधड़ी मामले का खुलासा करते हुए छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है मामला निवेश के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ठगने का है . फिलहाल आरोपित फरार हैं जिन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें उनकी तलाश कर रही है.
पुलिस में की गई शिकायत के अनुसार आरोपितों ने एक फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को अधिक मुनाफे का लालच दिया और धीरे-धीरे उनसे भारी-भरकम रकम वसूल ली . इस ठगी की घटना को अंजाम एक साल के भीतर दिया गया, जिसमें छह अलग-अलग लोगों से कुल 9.45 लाख रुपये हड़पे गए .
फर्जी कंपनी बनाकर की ठगी
इस प्रकरण में मुख्य शिकायतकर्ता गणेशपुरी कॉलोनी (चिरईगांव) निवासी आलोक कुमार वर्मा ने पुलिस आयुक्त को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था. पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया कि सुंदरपुर के महामनापुरी कॉलोनी निवासी सतीश भारती, संकुलधारा पोथरा निवासी मृगेंद्र पांडेय, जगतपुर डिग्री कॉलेज के पास रहने वाली नीलम यादव, जितेंद्र शर्मा, शिवपुर निवासी रोशन प्रजापति और सूरज गुप्ता ने साल भर पूर्व ‘स्काई ग्रुप एक्सेल इंडिया कंपनी’ नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई .
आरोप है कि इन सभी ने मिलकर लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज और बेहतर रिटर्न का झांसा देकर निवेश करवाया. जब रकम वापस करने का समय आया तो उन्होंने टालमटोल करना शुरू कर दिया. पीड़ितों के बार-बार मांगने पर भी उन्होंने पैसे लौटाने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है .