वहीं इस उत्सव को मनाने में बड़े-बड़े दिग्गज भी पीछे नहीं रहते हैं, बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर अंबानी परिवार भी पूजा- पाठ के मामले में सबसे आगे रहता है. गणेश चतुर्थी के मौके पर 27 मंजिला एंटीलिया में अंबानी परिवार ने बप्पा का स्वागत किया है. बप्पा के पंडाल में अंबानी परिवार सज- धजकर जा पहुंचा हैं. जहां नीता अंबानी की एंट्री देख हर कोई हैरान रह गया. जी हां, नारंगी साड़ी के साथ गले में 200 साल पुराना हार पहनकर वो किसी रानी के कम नहीं लगीं. बड़ी बात तो ये रही कि नीता अंबानी की खूबसूरती के आगे वहां मौजूद बड़े-बड़े दिग्गज भी फेल हो गये.
नारंगी रंग की चमचमाती हुई साड़ी के साथ वो गले में उन्होंने एक ऐसा हार पहना है जो किमती होने के साथ चर्चाओं में भी हैं. इस चर्चा की वजह कुछ और नहीं बल्कि, ये हार 200 साल पुराना है. जिसे नीता अंबानी ने विदेश में भी एक बार पहनी हुई नजर आ चुकी है. ऐसे में ये सवाल उठने लगा है कि नीता अंबानी के पास 2,510 करोड़ की दौलत होने के बाद भी वो इसी हार को अक्सर पहनती है, आखिर इसमें ऐसी क्या खासियत हैं.
नीता अंबानी की यह खूबसूरत तस्वीरें सुपरहिट सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की हैं. जो गणेश उत्सव के मौके पर एंटीलिया पहुंची थीं. चलिए आप भी जान लीजिए कि आखिर नीता अंबानी की नारंगी साड़ी और हार में ऐसा क्या खास है. (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@harshdeepkaurmusic, palak.purswani)
करोड़ों अरबों की मालकीन नीता अंबानी का नारंगी साड़ी वाला लुक देखकर शायद ही कोई कहेगा कि वो 60 साल की है, साड़ी और ब्लाउज की डीटेलिंग की तो बात ही निराली है, इससे पहले तो उनके देसी लुक एड़ आउटफिट का कलर ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिया है. जिसने हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया.