वाराणसी : अग्निवीर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. वाराणसी छावनी स्थित सेना भर्ती कार्यालय द्वारा आगामी अग्निवीर भर्ती रैली की तिथि घोषित कर दी गई है. यह रैली 7 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. इसमें वाराणसी के साथ-साथ मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जिले के युवा अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे.
जिलेवार बुलाए जाएंगे उम्मीदवार
भर्ती कार्यालय ने इस बार अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. खास बात यह है कि पहली बार जिलेवार आधार पर अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए बुलाया जाएगा. पहले दिन अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास) वर्ग की दौड़ आयोजित होगी. इसके साथ ही जनरल ड्यूटी, तकनीशियन ट्रेड और क्लर्क पदों के लिए भी चयन प्रक्रिया की जाएगी. पिछले साल इन पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई थी.
इस भर्ती के लिए इस बार 58,645 युवाओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 18,517 अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए क्वालिफाई किया गया है. सभी योग्य उम्मीदवारों को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक ई-मेल के जरिए एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे.
किन दस्तावेजों का लाना होगा अनिवार्य?
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि भर्ती मैदान पर आने वाले प्रत्येक उम्मीदवार को अपने साथ 20 पासपोर्ट साइज फोटो, कलर प्रिंट आउट में एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, हाईस्कूल और इंटर की अंकतालिका, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, बैंक अकाउंट डिटेल, और बायोडाटा की फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है.
ध्यान रहे – एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट होना जरूरी है, ब्लैक एंड व्हाइट कॉपी मान्य नहीं होगी.
8वीं पास के लिए विशेष नियम
भर्ती कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि 8वीं पास उम्मीदवारों को अपने स्कूल की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) साथ लाना होगा, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) का हस्ताक्षर होना अनिवार्य है. जिन दस्तावेजों पर यह सत्यापन नहीं होगा, उन्हें मान्य नहीं माना जाएगा.
फर्जी दस्तावेज पर होगी कार्रवाई. अधिकारियों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि कोई अभ्यर्थी फर्जी हस्ताक्षर या जाली दस्तावेज लेकर आता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए उम्मीदवार केवल मूल और सत्यापित दस्तावेज ही लेकर आएं.