
वाराणसी: दीपावली के महापर्व से ठीक पहले, राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) ने यात्रियों को एक अनमोल उपहार दिया है। जीआरपी ने विशेष अभियान चलाकर ट्रेन और रेलवे स्टेशनों से गुम या चोरी हुए 200 से अधिक यात्रियों के मोबाइल फोन बरामद कर उन्हें लौटा दिए। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर यात्रियों ने जीआरपी के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया है।
यात्रियों ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया या चोरी हुआ फोन कभी वापस मिलेगा। यह दिवाली से पहले किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है। मोबाइल फोन वापस मिलने पर यात्रियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जीआरपी द्वारा चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, झारखंड सहित देश के कई राज्यों के यात्रियों के मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिन्हें आज उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया।
जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सर्विलांस और तकनीकी टीम की मदद से इन मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया। अधिकारियों ने कहा कि रेलवे परिसर में यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की हिफाजत हमारी प्राथमिकता है। दीपावली के अवसर पर इन यात्रियों को उनके कीमती सामान वापस मिलने से हमें भी खुशी है।यात्रियों ने जीआरपी के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि पुलिस की इस तत्परता ने रेलवे यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रति उनका भरोसा बढ़ाया है.




