
lifestyle-news: कबूतर जैसा पक्षी अक्सर हम सबकी छतों पर दिखता रहता है. हालांकि, कुछ लोग इन्हें पालने के लिए बड़े ही शौकीन होते हैं. लेकिन पालने से पहले ये पता होना चाहिए कि कबूतर पालने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जी हां, शांत स्वभाव के ये पक्षी सेहत के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. कबूतर के पंख और मल फेफड़े से जुड़ी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है. इसलिए बेहतर होगा कि अपनी सेहत की परवाह करते हुए कबूतरों से दूरी बना लें, इसी में आपकी भलाई है.

अक्सर कुछ लोगों की बालकनी पर कबूतरों का बसेरा देखा जाता है. जिसकी बीट या पंखों से गंदी होती रहती है. इससे भी बड़ी बात तो ये है कि उनका घोंसला जिसके पास से उनकी दिन रात गुटर गूं की आवाज आती ही रहती हैं. जो एक आम समस्या बन चुकी है. इन मुसीबतों से राहत पाने के लिए कबूतरों को भगाना जरूरी है. जिसके लिए महंगे उपकरण या क्रूर तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान तरीकों से भी आप कबूतरों को बालकनी से दूर कर सकते हैं.

कबूतर सपाट और स्थिर जगहों पर बैठना पसंद करते हैं, जैसे रेलिंग, पाइप या एयर कंडीशनर के ऊपर. इन जगहों पर बैठने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है वहां फिजिकल बैरियर बनाना, जो आपकों कबूतरों को दूर करने में आपकी मदद करेगा.

बर्ड स्पाइक्स- यह सबसे आसान उपाय है. इन प्लास्टिक या स्टेनलेस स्टील के कांटेदार स्ट्रिप्स को रेलिंग या अन्य समतल सतहों पर चिपका दें. इससे कबूतरों के लिए वहां बैठना मुश्किल हो जाएगा और उन्हें चोट भी नहीं लगेगी.

स्लोप्ड सर्फेस- आप रेलिंग के ऊपर की सपाट सतह पर लकड़ी या प्लास्टिक की शीट को 45 डिग्री के कोण पर फिक्स कर सकते हैं. ढलान होने की वजह से कबूतर बैलेंस नहीं बना पाएंगे और वहां बैठने से बचेंगे.

बर्ड नेटिंग- अगर आपकी बालकनी खुली है और कबूतर अंदर आकर बैठते हैं, तो नेटिंग सबसे बेहतर ऑप्शन है. पूरी बालकनी को नायलॉन की मजबूत जाली से ढक दें, इससे कबूतर अंदर नहीं आ पाएंगे, लेकिन हवा और रोशनी आती रहेगी.

बता दें, कबूतर उन जगहों पर घोंसला बनाते हैं जहां उन्हें छिपने और सुरक्षित महसूस करने को जगह मिलती है. बालकनी में रखे खाली बक्से, पुराने फर्नीचर, या कोनों में जमा कबाड़ उनके लिए परफेक्ट जगह है. जहां पर वो अपना घोंसला बनाना पसंद करते है.
सफाई रखें- अपनी बालकनी को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखें. गैर-जरूरी सामान हटा दें.
कोनों को बंद करें- अगर बालकनी में कोई ऐसा कोना है जहां वे आसानी से घोंसला बना सकते हैं, तो उसे कार्डबोर्ड या जाली से बंद कर दें.
अक्सर हम अनजाने में ही उन्हें खाना मुहैया करा देते हैं, इसलिए इन्हें भगाने का सबसे जरूरी स्टेप है उनके लिए बालकनी में खाने की चीज ही न रखे.ताकि कबूतर वहां नहीं आएंगे.

खुले में दाना न रखें- अगर आप पक्षियों को दाना डालते भी हैं, तो उसे बालकनी में खुले में न रखें
कचरा ढक कर रखें- किचन की बालकनी में अगर कचरा रखते हैं, तो उसे हमेशा ढक्कन वाले डस्टबिन में ही रखें.
पानी जमा न होने दें- गमलों की तश्तरियों में जमा पानी या लीक करते हुए नल भी कबूतरों को आकर्षित करते हैं. इसे साफ रखें.




