वाराणसीः सारनाथ क्षेत्र की एक युवती को अपना धर्म छिपाकर और शादी का झांसा देकर फर्रुखाबाद निवासी युवक ने जहां उसके साथ दुष्कर्म किया वहीं उसके पांच लाख रूपये भी ठग लिए. पीड़ित युवती का आरोप है कि जब-जब उसने शादी की बात की तो आरोपित युवक लगातार उसे टालता रहा. बाद में जानकारी होने पर कि युवक का असली नाम मोहम्मद शरफ रिजवी है और वह फर्रुखाबाद के चीनी गांव का रहने वाला है तो उसे अपने को ठगे जाने तथा लूटे जाने का पता चला. इस संबंध में युवती द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म, धोखाधड़ी और धर्म परिवर्तन से जुड़े कानून समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है.
इस तरह युवक ने ठगा और इज्जत लूटी
युवती के अनुसार उसकी पहचान आरोपित युवक से जुलाई में एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी . युवक ने अपना नाम गलत बताकर उससे शादी करने की इच्छा जताई. 13 जुलाई को शादी की बात कहकर वह युवती से मिलने सारनाथ आया और वहीं शादी का वादा करके उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. बाद में आरोपित ने खुद को कारोबारी बताते हुए युवती से पांच लाख रुपये एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवा लिए .इसके अलावा आरोपित ने सारनाथ और लखनऊ के एक होटल में भी युवती के साथ संबंध बनाए. कुछ दिनों बाद युवती को पता चला कि आरोपी का असली नाम मोहम्मद शरफ रिजवी है और वह फर्रुखाबाद के चीनी गांव का रहने वाला है तो युवक उसपर धर्म परिवर्तन कर शादी का दबाव बनाने लगा.