
वाराणसी: ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे ने भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. इससे विमानों के संचालन पर भी असर पड रहा है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह घने कोहरे के चलते वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई, जिसके कारण शारजाह से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा.
दृश्यता कम होने पर लैंड करने की नहीं मिली अनुमति
एयरलाइंस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा मानकों के तहत पर्याप्त दृश्यता न होने के कारण विमान को वाराणसी में उतरने की अनुमति नहीं दी जा सकी. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-184 शारजाह से अपने निर्धारित समय के अनुसार रात लगभग 1:50 बजे रवाना हुई थी. सुबह करीब 7 बजे वाराणसी के हवाई क्षेत्र में पहुंची. लगभग 45 मिनट तक विमान वाराणसी में ही आकाश में चक्कर लगाता रहा, लेकिन रनवे की दृश्यता सामान्य स्तर पर न होने के कारण एटीसी अधिकारियों ने लैंडिंग की अनुमति नहीं दी. बाद में पायलट ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया.




