Heavy Rain: इन दिनों राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है. खासकर सवाई माधोपुर में हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं. यहां सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से जमीन धंस गई है और करीब 2 किलोमीटर लंबी खाई बन गई है. तेज बारिश के कारण कई इलाकों में सड़कों और घरों में पानी भर गया है. इससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. न तो लोग ज़रूरी सामान ला पा रहे हैं और न ही कहीं आ-जा पा रहे हैं. अगर बारिश ऐसे ही जारी रही, तो हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं. प्रशासन की ओर से भी हालात पर नज़र रखी जा रही है.
अफसोस की बात तो ये है कि, जमीन धंसने से एक बड़ा खतरा मंडराने लगा है. जिसकी चिंता हर किसी को सताने लगी है. बता दें कि जहां जमीन धंसी है वह कई कृषि योग्य क्षेत्र है, जमीन धंसने के चलते खेतों के उस पार से पानी इस खाई में बहने लगा है, जिसके कारण दो घर, दो दुकानें और दो मंदिर भी ढह गए हैं.
इस मुसीबत की आपदा से निपटने के लिए स्थानीय विधायक और मंत्री करोड़ी लाल मीणा मौके पर जा पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. घटनास्थल पर मुस्तैद प्रशासन ने सेना और राहत बलों की इलाके में तैनाती कर दी हैं. वहीं प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आस-पास के घरों को खाली करा लिया है. स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
बांध के ओवरफ्लो और जमीन धंसने को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद स्थानीय विधायक और मंत्री करोड़ी लाल मीणा ने अधिकारियों को मशीनों की मदद से पानी की दिशा मोड़ने के निर्देश दिए हैं, हालांकि, इस गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों का कहना है कि, अब मिट्टी का कटाव रोकना काफी असंभव माना जा रहा है. गौरतलब है कि राजस्थान में लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं. इस भारी बारिश का असर सबसे अधिक कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में देखने को मिल रहा है. कोटा के हरिजी का निमोदा गांव समेत दीगोद उपखंड में 400 से ज्यादा कच्चे और पक्के मकान ढह गए हैं.
यह भी पढ़ें: निक्की को जिंदा जलाने वाले विपिन का हुआ एनकाउंटर…