
I LOVE MUHAMMAD: आई लव मोहम्मद की आग ने यूपी को अपनी चपेट में ले लिया है. जहां बरेली में हद से ज्यादा सांप्रदायिक तनाव देखने को मिला. जिसकी चिंगारी कई राज्यों में फैल गई. जहां महाराष्ट्र के एक मौलाना ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को खुली चुनौती दी, जिसका वीडिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मौलाना ने यह धमकी आई लव मोहम्मद के कार्यक्रम के मंच से देते हुए कहा अगर सीएम योगी आए तो यहीं दफना देंगे, पुलिस ने वीडियो के वायरल होने पर मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया .

बीड जिले के मजलगांव में मुस्तफा मस्जिद के सामने एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां 'आई लव मोहम्मद' कार्यक्रम में शामिल मौलवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भद्दी-भद्दी गालियां दी. इसके बाद उसने कहा कि अगर सीएम योगी को माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आए, तो उन्हें वहीं दफ़न कर दिया जाएगा.

दरअसल, आई लव मोहम्मद अभियान उत्तर प्रदेश के कानपुर में पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले बारावफात समारोह के दौरान शुरू हुआ था. मुस्लिम युवकों ने पैगंबर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने के लिए "आई लव मोहम्मद" नारे वाले बैनर और पोस्टर लगाए थे, इस अभियान के चलते एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. कुछ स्थानीय हिंदू समूहों ने इसे एक नई और भड़काऊ परंपरा बताते हुए इसका विरोध किया था.
जातीय पॉकेट्स को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पॉलिटिक्स के सामने सीएम योगी ने नवरात्रि के दौरान इस मुद्दे को हिंदुत्व के मंच पर उठाया है, जिसके चलते अब समाजवादी पार्टी एक संतुलन बैठाने के लिए मजबूर होती नजर आ रही है.

गौरतलब है कि, सितंबर माह में कानपुर में शुरू हुआ 'I LOVE MUHAMMAD' का विवाद जुलूस में बदल गया. जहां स्थानीय हिंदू समूहों ने इसे नई परंपरा करार देते हुए इस पर आपत्ति जताई. जिस पर पुलिस ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इसी के बाद से इस विवाद ने यूपी से लेकर कई राज्यों में अपना पैर पसारना शुरू कर दिया.




