
वाराणसी - देहात के कपसेठी थानांतर्गत दिलावलपुर गांव में बीती रात एक विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी. इस घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष को बिना सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, जिससे दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की वजह दहेज प्रताडना बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, रंजीत कुमार राजभर की पत्नी रीना राजभर (22 वर्ष) अपने कमरे में पंखे की कुंडी से साड़ी का फंदा लगाकर लटक गई. परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटकता देखा, तो उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद ससुराल पक्ष ने बिना मायके पक्ष को सूचित किए रीना का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया, जिससे विवाद होने लगा.
मायके पक्ष के लोग जब इस घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मृतका के पिता बालेश्वर की तहरीर पर पति रंजीत राजभर, सास आरती, ससुर राजेश राजभर, देवर अजीत राजभर, नानी मनभावती देवी, मौसी संगीता देवी और मामा गोरख राजभर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतका का पति रंजीत राजभर वर्तमान में मुंबई में रहता है और उसका एक साल का पुत्र भी है. रीना की शादी 24 फरवरी 2023 को हुई थी. मृतका के पिता बालेश्वर ने बताया कि ससुराल पक्ष के लोग बार-बार ₹2 लाख की मांग कर रहे थे. जब यह राशि नहीं दी गई, तो उन्होंने यह गंभीर कदम उठाया. बालेश्वर ने यह भी बताया कि रीना ने अपनी छोटी बहन आरती से एक दिन पहले फोन पर कहा था कि "हम नहीं जी पाएंगे, मेरे बेटे का ध्यान रखना."
मंडुवाडीह थानाक्षेत्र की गुडमार्निंग कालोनी में युवक ने पेड़ की डाल से लटककर जान दे दी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सोमवार को रामप्रसाद उर्फ राजन ने 112 पर सूचना देकर बताया कि उसके चचेरे भाई डब्लू कुमार (35) पुत्र राम अचल हरिजन ने पेड़ में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. जानकारी होने पर लहरतारा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट की टीम को भी बुलाया गया. इसके बाद पुलिस शव को उतरवाकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई. जान देने की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है.




