
वाराणसी: जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर मंगलवार को रघुनाथपुर में टेढ़वा पुल के पास ट्रैक्टर ने बाइक सवार विकास पटेल (22) की जान ले ली. युवक शिवपुर में दादी को छोड़कर वह घर लौट रहा था. इस बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया. सूचना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर दो बजे से शाम 5.30 बजे तक चक्का जाम किया. पिंडरा एसडीएम प्रतिभा मिश्रा और पुलिस के समझाने पर परिजन माने और शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
फूलपुर थाना क्षेत्र के बेलवा बड़ेपुर निवासी विकास कुमार अपनी दादी को चमरहा शिवपुर पहुंचाने के बाद बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच टेढ़वा पुल के पास हाइवे पर विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर बाइक सवार को चपेट में लेते हुए गड्ढे में पलट गया. इस दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबने से विकास की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शव को किसी तरह से ग्रामीणों ने बाहर निकाला.
ग्रामीणों में आक्रोश
बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर से हादसे पर परिजनों, ग्रामीणों ने कार्रवाई और आर्थिक मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर तीन घंटे तक चक्काजाम किया. वहीं हादसे के बाद चालक भाग निकला. पिता राम किशुन पटेल ने पुलिस को बताया कि दो बेटों में विकास सबसे बड़ा था. गुजरात में डायमंड की घिसाई का काम करता था. दीपावली की छुट्टी लेकर घर आया था.
परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन
चक्काजाम की सूचना पर पिंडरा एसडीएफ प्रतिभा मिश्रा, फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने एसडीएम को बताया कि खनन का कार्य क्षेत्र में चल रहा है. ट्रैक्टर चालक तेज गति से चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं. भाजपा विधायक डॉ. अवधेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह व कांग्रेस नेता शांतनु राय मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिलकर हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया.




