
वाराणसी - मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवा रोड स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे हो गया जिसमें फल लदे ट्रक के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई. फल लदे ट्रक ने अज्ञात वाहन में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में बुरी तरह फंस गया. मृत खलासी की पहचान मनीष यादव (23) पुत्र राम मिलन यादव, निवासी जरहा (रीवा, मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है. ट्रक चालक राम सेवक यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रक में फंसा शव निकालने में करनी पडी कडी मशक्कत
प्रयागराज से मौसमी फल लेकर वाराणसी आ रहा ट्रक हाईवे पर था. इस बीच टक ने अज्ञात वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खलासी का सिर धड़ से अलग हो गया और शव ट्रक में फंस गया. सूचना के बाद पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरार वाहन की तलाश की जा रही है.
परिवार में कोहराम
मृतक मनीष दो भाइयों-दो बहनों में सबसे छोटा एवं अविवाहित था. पिता राम मिलन यादव मजदूरी करते हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मनीष खलासी का काम करके घर चलाता था. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.




