Varanasi: बाबा की नगरी काशी में स्थिति काशी विश्वनाथ धाम को आज यानि 11 अगस्त से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त घोषित किया गया है. खासकर अब मंदिर परिसर में प्लास्टिक टोकरी एयर प्लास्टिक लोटा पर पूरी तरफ से रोक लगाई गई है. भक्तों से अपील की गई है कि वह मंदिर में प्लास्टिक लेकर न आए.वहीं दुकानदारों में बांस की टोकरी और स्टील का लोटा वितरित किया गया है.
बता दें कि मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए आज से मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और डिप्टी कलेक्टर, विशेष कार्याधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में धाम के पास स्थित गेट नंबर 4 से ढुंढ़ीराज एवं माता विशालाक्षी मंदिर क्षेत्र के सभी फूल-माला विक्रेताओं को प्लास्टिक मुक्त धाम अभियान के संबंध में अवगत कराया गया.
बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर धाम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए 12 जुलाई से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई थी. इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम, वाराणसी द्वारा श्रावण मास के अवसर पर “प्लास्टिक मुक्त अभियान” यात्रा का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा गेट नंबर 4 पर स्वागत भी किया गया था.
इसके लिए धाम क्षेत्र में मंदिर प्रशासन की ओर से दुकानदारों को निशुल्क बांस की टोकरी और स्टील का लोटा दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत जागरूकता के लिए जनप्रतिनिधि भी धाम क्षेत्र में लोगो को जागरूक कर रहे हैं. शहर दक्षिणी के विधायक नीलकंठ तिवारी भी इस मुहिम का हिस्सा हैं. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर आने वाले भक्तों से अपील की है कि वो मंदिर आएं तो पूजा के सामान प्लास्टिक से बने पात्र में न ले आएं.