
Rain In Kolkata: मानसून भरे मौसम ने जाते-जाते आखिरकार कोलकाता को भी भिगों दिया. जहां आज मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से सड़के डबाडब हो गई. इस भारी बारिश का असर तबाही के रूप में देखने को मिला, जिसने पांच लोगों की जान ले ली तो कईयों के घर डूबो दिये. कई घरों में पानी भरे होने के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, जिससे यहां के स्थानीय लोगों का जीना काफी मुश्किल हो गया है.
इस आपदा ने इस तरह की तबाही मचाई की बाढ़ जैसे हालात हो गये. इसे देखते हुए रेल और मेट्रो की सेवाएं तक ठप कर दी गई. मौसम के बदलते इस मिजाज को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है, जो मानसून के जाने की प्रक्रिया के दौरान इन क्षेत्रों को भिगों रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता मेट्रो रेलवे की ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-शहीद खुदीराम) के मध्य भाग, विशेष रूप से महानायक उत्तम कुमार और रवींद्र सरोवर स्टेशनों के बीच पानी भरने से सेवाएं निलंबित कर दी गईं है. इस संबंध में मेट्रो प्रवक्ता ने सूचना देते हुए बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए शहीद खुदीराम और मैदान स्टेशनों के बीच सेवाएं रोक दी गई हैं, जबकि दक्षिणेश्वर से मैदान तक सीमित सेवा चल रही है. हालांकि, जल्द ही सामान्य सेवाएं बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

वहीं, पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि सियालदाह दक्षिण खंड में ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनों के पहिए पुरी तरह से ठप्प हो गये है,या यूं कहे कि परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया है. सीलदह उत्तर और मुख्य खंडों में केवल नाममात्र सेवाएं चल रही हैं. हावड़ा और कोलकाता टर्मिनल स्टेशनों से ट्रेनें भी प्रभावित हैं और चितपुर यार्ड में जलजमाव के कारण सर्कुलर रेलवे लाइन पर भी ट्रेनें रुकी हुई हैं. कोलकाता की सड़कों पर भारी जलजमाव होने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है, ऐसे में आने-जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए कई स्कूलों ने भारी बारिश और जलजमाव के चलते स्कूली छात्रों की छुट्टी तक घोषित कर दी है.

also read : बिन गरबा और डांडिया के अधूरा है नवरात्रि पर्व, जाने इसका महत्व
कोलकाता में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है. बताया कि, उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों में और भारी बारिश हो सकती है. शहर में गारिया कमदहारी में कुछ ही घंटों में 332 मिमी बारिश होने की आशंकी दर्ज की गई है, जबकि जोधपुर पार्क में 285 मिमी और कालीघाट में 280 मिमी बारिश हुई है. इसके अलावा बुधवार तक पुरबा और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना, झारग्राम और बांकुरा जैसे दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 25 सितंबर के आसपास पूर्व-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की आशंका है, जिससे बारिश का दौर और बढ़ सकता है.




