Sunday, 23 November 2025

कृतिका का सोने पर निशाना, मंडलीय शूटिंग प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का दम

कृतिका का सोने पर निशाना, मंडलीय शूटिंग प्रतियोगिता में दिखा बच्चों का दम
Sep 25, 2025, 02:30 AM
|
Posted By Vandana Pandey



वाराणसी: चितईपुर स्थित पूर्वांचल शूटिंग रेंज में सोमवार को आयोजित 69वीं माध्यमिक विद्यालयीय मंडलीय राइफल बालक–बालिका शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं ने निशानेबाजी में कौशल दिखाते हुए मेडल अपने नाम किए.


सबसे ज्यादा चर्चा अंडर-19 आयु वर्ग की बालिका वर्ग (पीप साइट) की रही, जहां कृतिका चौरसिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता. उनके सटीक निशाने ने प्रतियोगिता में मौजूद दर्शकों और निर्णायकों को प्रभावित किया. इसी श्रेणी के बालक वर्ग में लकी पाल ने पहला स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की.


अंडर-17 बालिका वर्ग (पीप साइट) में मरियम और बालक वर्ग में कृष्णा ने जीत दर्ज की. वहीं, अंडर-14 में भी बच्चों ने अपनी सटीकता से सबका ध्यान खींचा—बालक वर्ग में राजवीर सिंह और बालिका वर्ग में खुशी सोनकर ने पहला स्थान प्राप्त किया.


ओपन साइट श्रेणी में भी प्रतियोगिता कड़ी रही. अंडर-19 बालक वर्ग में सुजीत यादव ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि बालिका वर्ग में रेखा यादव ने बाजी मारी. अंडर-17 वर्ग में करमुद्दीन (बालक) और रागिनी कुमारी (बालिका) विजेता बने. अंडर-14 बालक वर्ग में शुभम ने पहला स्थान पाया. पिस्टल श्रेणी में भी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाई.


प्रतियोगिता में सत्यम सेठ, कार्तिक मौर्य और रुद्र जायसवाल ने भी मेडल अपने नाम किए और मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया.


ALSO READ: शादी का झांसा देकर भरवाती रही कार की ईएमआई, मुकदमा दर्ज


प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व विधायक चेत नारायण सिंह, अंबरीष सिंह भोला और सर्वेश पांडेय ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर बीपी गुजरात विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश गौतम, विनय सिंह और अरविंद चौधरी समेत कई शिक्षाविद और खेल प्रेमी मौजूद रहे. खेल मैदान में बच्चों की ऊर्जा और उनके आत्मविश्वास ने साबित कर दिया कि भविष्य में वाराणसी से भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज सामने आ सकते हैं. प्रतियोगिता का माहौल पूरे दिन उत्साह और तालियों से गूंजता रहा.

Vandana Pandey

News Author

Vandana Pandey