
शोरूम संचालक ने की शिकायत
शोरूम संचालक अंकुश सिंह ने इस संबंध में हरहुआ पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया है. उनका कहना है कि इससे पहले भी ओवरब्रिज से बोतलें फेंकी गई थीं, जिससे केवल सीमेंट शेड टूटा था, जिसे ठीक करवा दिया गया था. हालांकि, अब अराजक तत्वोंा की कारगुजारी बढ़ती जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तक ओवरब्रिज पर वाहन खड़े करके तेज आवाज में गाने बजाए जाते हैं और शराब पार्टियां की जाती है. इस दौरान काफी शोरगुल होता है और कभी-कभी फायरिंग जैसी आवाजें भी आती हैं. इससे नीचे रहने वाले नागरिक और दुकानदार भयभीत रहते हैं. पहले शिकायत पर पुलिस ने एक-दो बार जांच शुरू की थी, जिससे लगभग एक सप्ताह तक शांति बनी रही, लेकिन अब अराजक तत्व फिर सिर उठाने लगे है.




