
वाराणसी - नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृहद निरीक्षण किया. उन्होंने आशापुर चौराहा, सारनाथ क्षेत्र के नान्हूपुर एवं चंद्रा रोड, तथा पिसौर शिवपुर आदि का निरीक्षण किया गया. आशापुर चौराहा पर स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति का निरीक्षण करते हुए नगर आयुक्त ने चौराहा के आसपास की सफाई व्यवस्था तथा ऑटो स्टैंड की स्थिति का भी जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य मानक के अनुरूप और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को शीघ्र सुविधा प्राप्त हो सके.
सारनाथ क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन पर सख्ती
नान्हूपुर और चंद्रा रोड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन नियमित रूप से नहीं हो रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि कूड़ा वाहन उनके क्षेत्र में नहीं पहुंचते. इस पर नगर आयुक्त ने संबंधित संस्था को तत्काल प्रभाव से कूड़ा संग्रहण कार्य प्रारंभ करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए.
पिसौर शिवपुर में निर्माणाधीन बारात घर का निरीक्षण
नगर आयुक्त ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का अवलोकन किया और कहा कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्माण की गति तेज करने के निर्देश भी दिए.
नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी कमियों को शीघ्र दूर किया जाए और नागरिक सुविधाओं में सुधार सुनिश्चित हो. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.




