वाराणसी : चौबेपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. राजवारी हवाई पट्टी के पास स्थित भंदहा कलां गांव के समीप झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव रहस्यमय परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई. यह जगह पुरानी हवाई पट्टी के किनारे स्थित है, जहां आमतौर पर लोगों की आवाजाही कम होती है.
ग्रामीणों के अनुसार, सुबह के समय खेतों में काम करने वाले लोगों ने जाते वक़्त झाड़ियों में पड़े शव को देखा . नजदीक जाकर पता चला कि मृतका युवती है, जिसकी उम्र लगभग 22 साल लग रही थी. वह नीले रंग का छींटदार सूट पहने हुई थी. शव देखने के बाद ग्रामीणों को शक हुआ कि यह हत्या का मामला हो सकता है, जिसके बाद उन्होंने तुरंत चौबेपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस संग फॉरेंसिक टीम ने की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया. किसी भी साक्ष्य को नष्ट होने से बचाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने आसपास के इलाके में मौजूद लोगों से बातचीत कर युवती का पहचान करने की कोशिश करने के साथ प्रारंभिक जानकारी जुटाई .
जहऱ खाई या खिलाया गया
मौके पर एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह और चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा भी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. पुलिस के अनुसार, मृतका के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि उसने कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा या उसे खिलाया गया होगा. हालांकि, पुलिस ने साफ किया कि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
शव को किसी वाहन से फेंका
बता दें कि राजवारी हवाई पट्टी का यह इलाका सुनसान रहता है. यहां से गुजरने वाले अधिकांश लोग टोल टैक्स से बचने के लिए कैथी और राजवारी गांव के रास्ते का इस्तेमाल करते हैं. इस कारण पुलिस को संदेह है कि हो सकता है, किसी वाहन से युवती को यहां लाकर फेंका गया हो. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसमें हत्या, आत्महत्या और हादसा तीनों संभावनाओं पर बराबर ध्यान दिया जा रहा है. आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवती यहां कैसे पहुंची. साथ ही, गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि मृतका की पहचान और घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके.
क्षेत्र में बैचेनी संग डर का माहौल
घटना के बाद से इलाके में डर और बेचैनी का माहौल है. लोग अलग-अलग तरह की बातें कर रहे हैं और संभावित कारणों पर चर्चा कर रहे हैं. कई ग्रामीणों का मानना है कि यह किसी आपराधिक घटना का परिणाम हो सकता है, जबकि कुछ इसे आत्महत्या का मामला भी मान रहे हैं.
पुलिस टीम का कहना है कि इस मामले को सुलझाने के लिए हर संभावित सबूत और सुराग को बारीकी से परखा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह मामला हत्या का है, आत्महत्या का या किसी अन्य कारण से हुई मौत का. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को मृतका के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है , तो वे तुरंत चौबेपुर थाना से संपर्क करें. अधिकारियों ने यह भी कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा जाएगा .