वाराणसी : बनारस में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की जा रही है . अब बनारस और आसपास के जनपदों के कुछ खास और आकर्षक स्थलों को नए टूर पैकेज में जोड़ा जाएगा. इसमें वाराणसी का मशहूर भारत माता मंदिर, बड़ालालपुर में स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल और चंदौली जिले का औरवा टांड़ जैसे स्थान शामिल होंगे.
यह जानकारी मलदहिया स्थित एक होटल में रविवार को पर्यटन विभाग और वाराणसी टूरिज्म गिल्ड (VTG) की ओर से आयोजित रोड शो से पूर्व दी गई. इस कार्यक्रम में यह घोषणा की गई कि इन स्थलों को आने वाले समय में टूरिस्ट पैकेज का हिस्सा बनाया जाएगा, ताकि पर्यटक वाराणसी और उसके आस-पास के कम मशहूर लेकिन रोचक जगहों को भी देख सकें.
गिल्ड के अध्यक्ष सुभाष कपूर और सचिव सौरभ पांडेय ने अपने विचार साझा किए और बताया कि नए टूर पैकेज से स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर की अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त एस. राजलिंगम मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं भारत पर्यटन के सहायक निदेशक पावस प्रसून समेत कई अन्य अधिकारी और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग मौजूद थे.
आयोजन का था यह मुख्य उद्देश्य...
वाराणसी को सिर्फ काशी विश्वनाथ मंदिर और घाटों तक सीमित न रखते हुए, इसके आस-पास के अन्य ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को भी पर्यटकों तक पहुंचाना है.