
वाराणसी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर लगभग 500 सफाई कर्मी "स्वच्छता मित्रों" पर पुष्प वर्षा कर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान सीएम ने सफाई कर्मी "स्वच्छता मित्र" नीलम, रानी देवी, रूपा, नीलम, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरूद्र, टिंकू, सूरज भारतीय को अंगवस्त्रम, सेफ्टी कीट एवं मिष्ठान आदि देकर भव्य सम्मान किया. उनके हाथों सम्मानित होने पर सफाई कर्मी फूले नहीं समाए. उन्हों ने ने स्वच्छता कर्मियों को भोजन प्रसाद परोसा, जिससे सफाई कर्मी काफी गदगद दिखे.

कबीरचौरा पिपलानी कटरा के पास स्थित सरोजा पैलेस में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के समाप्ति अवसर पर स्वच्छता कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित "स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह कार्यक्रम" में योगी आदित्य्नाथ ने कहा कि वाल्मीकि जयंती पर 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि 16 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह सीधे स्वच्छता कर्मियों के बैंक में जायेगा. कोई भी किसी तरह सफाई कमियों का शोषण अब नहीं कर सकेगा. सबके स्वास्थ्य की चिंता करने वाले सफाई कर्मियों की चिंता उनकी सरकार कर रही है. सभी स्वच्छता कर्मियों को 5 लाख रूपये निःशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी बनाया जायेगा. इससे स्वच्छता कर्मियों के परिवार का हर वर्ष 5 लाख रूपये के निःशुल्क इलाज की गारंटी होगी.
उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को नियमित रूप से अपने क्षेत्र में मौजूद रहकर आम जनमानस से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को जानना और उसका प्राथमिकता पर समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान को स्वस्थ भारत अभियान बताते हुए इसे समृद्ध एवं सशक्त भारत का प्रतीक बताया. बताते चले कि पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी में 20 जुलाई से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास का कार्यक्रम चलाया गया. कार्यक्रम में अलग-अलग वार्डों में अलग-अलग दिवस पर भ्रमण का कार्यक्रम होता रहा.




