
वाराणसी: गायघाट पर समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को एक भव्य अनुष्ठान का आयोजन किया गया. समाजवादी पार्टी युवजन सभा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति व तृप्ति के लिए वैदिक मंत्रों के साथ हवन-पूजन कराया.
कार्यक्रम में पांच विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन और पूजन किया गया, जिसके बाद मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर गायघाट को समाजवादी रंग में रंग में रंगा गया, जहां स्वर्गीय नेता का एक विशाल कटआउट स्थापित किया गया. सपा कार्यकर्ता लाल टोपी धारण कर अपने नेता के प्रति सम्मान और एकजुटता का प्रदर्शन करते नजर आए.

2027 विधानसभा चुनाव में जीत का निश्चय
इस अनुष्ठान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा जिसमें सपा कार्यकर्ताओं द्वारा 2027 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के लिए संकल्पस लिया गया. सपा नेता किशन दीक्षित व सयुस महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने मुलायम सिंह यादव के आदर्शों और समाजवादी विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रण लिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'नेता जी' के दिखाए रास्ते पर चलकर सपा 2027 में उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

नेता ही नहीं बल्कि एक प्रेरणा
प्रदेश महासचिव एवं सपा नेता किशन दीक्षित ने कहा, "मुलायम सिंह यादव हमारे लिए केवल एक नेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणा थे. उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर हम काशी की पवित्र भूमि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके सपनों को साकार करने के लिए संकल्पबद्ध हैं." वहीं, सयुस के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा, "नेता जी ने हमेशा समाज के कमजोर वर्गों की आवाज उठाई. हम उनके दिखाए रास्ते पर चलकर 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाएंगे.




