वाराणसीः हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त का दिन पूरे देश के लिए गर्व और उत्साह लेकर आएगा. आज़ादी का यह पर्व न सिर्फ घरों में, बल्कि स्कूल, कॉलेज और ऑफिस तक बड़े जोश के साथ मनाया जाता है. जगह-जगह तिरंगे लहराए जाते हैं, देशभक्ति के गीत गूंजते हैं और सजावट में भारतीय संस्कृति और आज़ादी के रंग भर दिए जाते हैं. सजावट में रंगोली का भी खास महत्व होता है. रंगोली न केवल जगह को सुंदर बनाती है, बल्कि उसमें बनाए गए डिजाइन देशभक्ति का संदेश भी देते हैं. अगर आप इस बार 15 अगस्त के मौके पर कुछ अलग और खास रंगोली बनाना चाहते हैं, तो यहां कुछ आसान लेकिन खूबसूरत डिजाइन के आइडिया दिए गए हैं, जिन्हें आप स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में आसानी से बना सकते हैं.
1. सर्कल और स्क्वेयर डिजाइन वाली रंगोली
इस डिजाइन में सबसे पहले जमीन पर एक बड़ा गोल सर्कल बनाएं. फिर उसके अंदर या बाहर स्क्वेयर शेप का पैटर्न बनाएं. इन आकृतियों में तिरंगे के तीन रंग केसरिया, सफेद और हरा भरें .डिजाइन के ऊपर या बीच में "15 August" लिखें, जिसे आप हिंदी या अंग्रेजी दोनों में लिख सकते हैं. यह डिजाइन बनाना काफी आसान है और कम समय में तैयार हो जाता है, लेकिन इसका असर काफी आकर्षक होता है.
2. पंछी (बर्ड) डिजाइन वाली रंगोली
अगर आप रंगोली में कोई प्रतीकात्मक संदेश देना चाहते हैं, तो यह डिजाइन बढ़िया है. सबसे पहले गोल सर्कल बनाएं और उसके अंदर तीन उड़ते हुए पंछियों का डिजाइन तैयार करें। पंखों में तिरंगे के रंग भरें. यह डिजाइन आज़ादी, उड़ान और सपनों का संदेश देता है. इसे बनाने में ज्यादा समय और रंग नहीं लगता, लेकिन यह बहुत सुंदर लगता है.
3. भारत के नक्शे वाली रंगोली
यह डिजाइन हर किसी का ध्यान खींच लेगा. इसके लिए सबसे पहले फर्श पर भारत का नक्शा बनाएं फिर नक्शे के चारों ओर मानव हाथों के डिजाइन बनाएं, जो एकजुटता और भाईचारे का संदेश दें. नक्शे के बीच में अशोक चक्र बनाकर नीला रंग भरें. यह रंगोली न सिर्फ सजावट के लिए, बल्कि देश की एकता और अखंडता का संदेश देने के लिए भी बेहतरीन है.
4. झंडा पकड़े लोगों वाली सर्कल रंगोली
इस डिजाइन में पहले एक बड़ा सर्कल बनाएं और उसमें तिरंगे की तरह रंग भरें. इसके ऊपर तीन अलग-अलग लोगों के डिजाइन बनाएं, जो हाथ में तिरंगा पकड़े हों. यह रंगोली स्वतंत्रता, सामूहिक उत्सव और एकजुटता का प्रतीक है.
कुछ खास टिप्स ..
अगर समय कम है, तो तैयार स्टेंसिल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
रंग भरते समय रंगों को अच्छी तरह दबाकर भरें, ताकि डिजाइन साफ और स्पष्ट दिखे.
सफेद रंग के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल करें, इससे रंगोली ज्यादा चमकदार लगेगी.
कोशिश करें कि डिजाइन के किनारे साफ और सटीक हों, ताकि देखने में आकर्षक लगे.